वाराणसी: शहर में जो व्यक्ति कार्ड धारक नहीं हैं, उनके लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की है. इस पहल के तहत नगर निगम द्वारा इन लोगों का तत्काल प्रभाव से राशन कार्ड बनाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है.
ईटीवी भारत से जिलाधिकारी ने बातचीत करते हुए कहा कि उनकी ओर से सभी प्रयास किए जा रहे हैं. कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके राशन कार्ड बनवाये जा रहे हैं. साथ ही सभी लोगों को 1000 रुपये खाते में भी दिए जाएंगें. जिससे उनका जीवन यापन हो सके.