ETV Bharat / state

धान की फसल में लग रहा रोग तो हो जाएं सतर्क, ऐसे बचाएं

अगर आपकी धान की फसल में रोग लग रहा है तो सतर्क हो जाएं. बारिश के कारण धान की फसल में रोग लगने का खतरा काफी बढ़ गया है. ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों ने फसल को बचाने के लिए कुछ उपाय बताए हैं. इन्हें अपनाकर धान की फसल को बचाया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

धान की फसल को रोगों से बचाएं.
धान की फसल को रोगों से बचाएं.
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:58 PM IST

वाराणसीः अत्याधिक बारिश और मौसम के उतार-चढ़ाव से धान की फसल में रोग लगने की संभावना काफी बढ़ गई है. जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय का कहना है कि वर्तमान में किसानों को जागरूकता की आवश्यकता है. इस मौसम में मिथ्या कण्डुआ, भूरा फुदका व गंधी बंग रोग धान की फसल के लिए बहुत घातक है. उन्होंने कहा कि यदि सही समय से इन फसलों की देखरेख की जाएगी और उचित मात्रा में दवाओं का छिड़काव होगा तो फ़सल अच्छी रहेगी.

उन्होंने बताया कि मिथ्या कडुआ एक फफूंद जनित रोग है. इस रोग की वजह से धान की बाली के दाने पीले, काले या फिर हरे रंग के पाउडर जैसे रोग के स्पोर लग जाते है. उन्होंने सलाह दी है कि इससे बचाव के लिए स्यूडोमोनास फलोरिसेंस पांच ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर 15-20 दिनों के अंतराल पर छिडकाव करना चाहिए. रोग के लक्षण दिखाई देने पर कॉपर हाइड्राक्साइड 77%, WP 1500 ग्राम अथवा पिकोसीस्टोबिन 7.05%, प्रोपिकोनाजोल 11.7%, एसपी 100 ग्राम मात्रा में 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिए.

धान की फसल को रोगों से बचाएं.
धान की फसल को रोगों से बचाएं.

उन्होंने बताया कि धान में झोका रोग लगने पर पत्तियों पर आंख की आकृति के धब्बे बनते हैं जो मध्य में राख के रंग के और किनारे पर गहरे कत्थई रंग के होते है. पत्तियों के अतिरिक्त बालियों, डंठलों, शाखाओ एवं गाठों पर काले भूरे धब्बे बनते हैं. इससे बचाव के लिए नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों को इस्तेमाल करना चाहिए. इडीफेनफॉश 50%, ई०सी० 500 से 600 मिली. प्रति हेक्टेयर की दर से 750 से 1000 लीटर पानी में घोलकर अथवा कोजेब 75%, WP 1500 ग्राम 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिडकाव करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः UPSC 2020: रिजल्ट घोषित, आगरा की बहू अंकिता जैन की आई तीसरी रैंक

उन्होंने बताया कि भूरा फुदका भूरे रंग का कीट है जो धान के पौधे से रस चूसता है. इसकी वजह से पौधा सूख जाता है. इससे बचाव के लिए अत्याधिक नाइटोजन वाले उर्वरकों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यथासंभव जल निकासी को अपनाना चाहिए. इससे बचाव को एजाडिरेक्टिन 0.03%, WSP 2000 मिली. प्रति हेक्टेयर की दर से 1000 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए.

इस कीट के प्राकृतिक शत्रु जैसे मकड़ी लाइकोसा स्यूडोएनुलेटा एवं अर्गीओ स्पेसीज को संरक्षण देना चाहिए. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही गंधी बग कीट लंबी टागों वाले भूरे रंग के विशेष गंध वाले होते है. यह धान के दानों को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे चावल का दाना नहीं बन पाता. इससे बचाव के लिए एजाडिरेक्टिन 0.15%, ईसी 2500 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 500-1000 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना लाभकारी रहेगा. साथ ही मैलाथियान 5% अथवा फेनवैलरेट 0.04 %, धूल 20,000 से 25,000 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिए.

वाराणसीः अत्याधिक बारिश और मौसम के उतार-चढ़ाव से धान की फसल में रोग लगने की संभावना काफी बढ़ गई है. जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय का कहना है कि वर्तमान में किसानों को जागरूकता की आवश्यकता है. इस मौसम में मिथ्या कण्डुआ, भूरा फुदका व गंधी बंग रोग धान की फसल के लिए बहुत घातक है. उन्होंने कहा कि यदि सही समय से इन फसलों की देखरेख की जाएगी और उचित मात्रा में दवाओं का छिड़काव होगा तो फ़सल अच्छी रहेगी.

उन्होंने बताया कि मिथ्या कडुआ एक फफूंद जनित रोग है. इस रोग की वजह से धान की बाली के दाने पीले, काले या फिर हरे रंग के पाउडर जैसे रोग के स्पोर लग जाते है. उन्होंने सलाह दी है कि इससे बचाव के लिए स्यूडोमोनास फलोरिसेंस पांच ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर 15-20 दिनों के अंतराल पर छिडकाव करना चाहिए. रोग के लक्षण दिखाई देने पर कॉपर हाइड्राक्साइड 77%, WP 1500 ग्राम अथवा पिकोसीस्टोबिन 7.05%, प्रोपिकोनाजोल 11.7%, एसपी 100 ग्राम मात्रा में 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिए.

धान की फसल को रोगों से बचाएं.
धान की फसल को रोगों से बचाएं.

उन्होंने बताया कि धान में झोका रोग लगने पर पत्तियों पर आंख की आकृति के धब्बे बनते हैं जो मध्य में राख के रंग के और किनारे पर गहरे कत्थई रंग के होते है. पत्तियों के अतिरिक्त बालियों, डंठलों, शाखाओ एवं गाठों पर काले भूरे धब्बे बनते हैं. इससे बचाव के लिए नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों को इस्तेमाल करना चाहिए. इडीफेनफॉश 50%, ई०सी० 500 से 600 मिली. प्रति हेक्टेयर की दर से 750 से 1000 लीटर पानी में घोलकर अथवा कोजेब 75%, WP 1500 ग्राम 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिडकाव करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः UPSC 2020: रिजल्ट घोषित, आगरा की बहू अंकिता जैन की आई तीसरी रैंक

उन्होंने बताया कि भूरा फुदका भूरे रंग का कीट है जो धान के पौधे से रस चूसता है. इसकी वजह से पौधा सूख जाता है. इससे बचाव के लिए अत्याधिक नाइटोजन वाले उर्वरकों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यथासंभव जल निकासी को अपनाना चाहिए. इससे बचाव को एजाडिरेक्टिन 0.03%, WSP 2000 मिली. प्रति हेक्टेयर की दर से 1000 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए.

इस कीट के प्राकृतिक शत्रु जैसे मकड़ी लाइकोसा स्यूडोएनुलेटा एवं अर्गीओ स्पेसीज को संरक्षण देना चाहिए. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही गंधी बग कीट लंबी टागों वाले भूरे रंग के विशेष गंध वाले होते है. यह धान के दानों को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे चावल का दाना नहीं बन पाता. इससे बचाव के लिए एजाडिरेक्टिन 0.15%, ईसी 2500 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 500-1000 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना लाभकारी रहेगा. साथ ही मैलाथियान 5% अथवा फेनवैलरेट 0.04 %, धूल 20,000 से 25,000 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.