वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में देश के स्वतंत्रता भवन में गुप्तवंशक के वीरा स्कंद गुप्त विक्रमादित्य के विषय, ऐतिहासिक पुण्यस्मरण एवं भारत राष्ट्रीय का राजनीतिक भविष्य पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में इंट्री के लिए एक दिव्यांग छात्र इधर-उधर भटकता रहा. काफी समय बाद उसे कार्यक्रम में एंट्री दी गई. इस आयोजन में मुख्य अतिथि देश के गृहमंत्री अमित शाह हैं. कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सहित तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं.
पीएम मोदी ने विकलांगता को श्राप के बजाय वरदान बताकर विकलांगो को दिव्यांगों का नाम दिया. वहीं दिव्यांग आज पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भारत अध्यन केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में एंट्री पाने के लिए काफी समय तक भटकता रहा.
दरअसल, स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रवेश के लिए दो गेट बनाए गए थे. लोगों को पास के जरिए इंट्री दी जा रही थी, लेकिन दिव्यांगों की एंट्री के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. गेट पर लगा मेटल डिडेक्टर इस दिव्यांग के राह का रोड़ा बना, जिसके कारण अधिकारी उसे इस गेट से उस गेट भेजते रहे. आधे घण्टे तक भटकने के बाद जब मीडिया और पुलिस ने दिव्यांग को देखा तो उसे दूसरा गेट का हिस्सा खोल उसे कार्यक्रम में इंट्री दी गई.