वाराणसीः श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने अपनी वेबसाइट सहित यूट्यूब पर भी ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. ऐसे में लोग अब घरों में बैठकर ही पूरे विधि-विधान से बाबा का दर्शन और पूजन कर रहे हैं. सावन महीने में हर काशीवासी बाबा भोले का दर्शन करना चाहता है, लेकिन कोरोना के दौरान सबका दर्शन कर पाना मुमकिन नहीं है. इसलिए अब कुछ लोग लाइव टेलिकास्ट का फायदा उठा रहे हैं और घर से श्री काशी विश्वनाथ का अभिषेक कर रहे हैं.
कोरोना से मुक्ति की कामना
जिले के कैंटोनमेंट क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार, जो प्रतिवर्ष सावन के प्रत्येक सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जाता है. उन लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन किया. घर पर ही पूरे विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया. उनका मानना है कि वैश्विक महामारी का दौर है. संक्रमण का चेन को तोड़ने के लिए हमें बेवजह घरों से बाहर नहीं जाना चाहिए. प्रभु तो हर जगह विद्यमान हैं. इसलिए आज हम लोगों ने बाबा का घर से ही दर्शन और अभिषेक किया.
ट्राइपॉड लगाकर अभिषेक
वैश्विक महामारी के दौर में भी भक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन कर रहे हैं. कुलदीप नारायण ओझा ने बताया कि अब लाइव टेलिकास्ट की व्यवस्था है, इसलिए कोरोना काल में हम लोग घर से ही बाबा का दर्शन और अभिषेक कर रहे हैं. सुरेंद्र नाथ ओझा ने बताया कि लाइव टेलीकास्ट से बाबा का दर्शन हो रहा है. हम लोग प्रत्येक सावन के सोमवार को बाबा का दर्शन करने जाते थे. हालांकि, इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में ही ऑनलाइन माध्यम से बाबा का दर्शन किया और अभिषेक किया.