वाराणसी: काशी में कुल 56 विनायक मंदिर हैं, जहां लोग आज उनकी उपासना कर रहे हैं. वहीं लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर, दुर्गाकुंड स्थित दुर्ग विनायक गणेश मंदिर, केदार घाट स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ है. विनायक भगवान को लोग दूब, लड्डू, फल, फूल, इत्र अर्पण कर अपने संतान और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. आज भक्त घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.
पुत्र की दीर्घायु के लिए व्रत
दुर्ग विनायक गणेश के पुजारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि आज गणेश चतुर्थी को गणेश जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है. महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. दंपत्ति के एक साथ दर्शन करने से सारी मनोकामनाएं पूंर्ण होती हैं. शाम को घरों में भगवान गणेश का पूरे विधि-विधान से पूजन किया जाता है और चंद्र को अर्घ्य दिया जाता है. पुत्र की दीर्घायु के लिए भी यह व्रत किया जाता है.
इसे भी पढे़ंः-कटरा तक वन्दे भारत की जगह दौड़ेगी तेजस, यहां पढ़िए कारण