बनारस: देवों के देव महादेव की नगरी काशी के कण-कण में शिव की मान्यता है. लेकिन वाराणसी में एक मंदिर ऐसा भी है जहां एक लाख से ज्यादा शिवलिंग स्थापित हैं. आपको बता दें कि यहां लोग देश के कोने-कोने से अपनी मान्यताओं की मनौती लेकर आते हैं और जब ये मन्नतें पूरी हो जाती हैं तो लोग इस मंदिर में आकर शिवलिंग की स्थापना करते हैं. अभी मंदिर में लाखों शिवलिंग स्थापित हो चुके हैं.
बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी तो वैसे ही अनोखी मानी जाती है. बाबा के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते हैं. वहीं आने वाले श्रद्धालु जंगमवाड़ी मठ में लगे लाखों शिवलिंग के भी दर्शन के लिए आते हैं, जहां अद्भुत नजारा देखने के लिए मिलता है. यहां पर मान्यता पूर्ण होने पर शिवलिंग की स्थापना की जाती है.
इस मंदिर ने काशी में अपनी एक अलग से जगह बना रखी है. भक्तों के द्वारा अब तक यहां लाखों शिवलिंग की स्थापना की गई है. आज शिवरात्रि के दिन काशी में भोर से ही लोग लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर रहे हैं और हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा काशी गूंज रहा है. वहीं लाखों शिवलिंग के दर्शन के लिए भी श्रद्धालु कतारबद्ध तरीके से लगकर हर हर महादेव का जयकारा लगा रहे हैं.