ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद बाबा के दर्शन के लिए उमड़े भक्त

वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद रविवार को हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचे. हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा श्री काशी विश्वनाथ धाम गूंज उठा.

काशी विश्वनाथ धाम
काशी विश्वनाथ धाम
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:14 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण कर पूरे देश को मंदिर का विस्तारीकरण समर्पित कर दिया. इसके बाद रविवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन और कॉरिडोर को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे. सुबह बाबा की मंगला आरती के साथ देर रात शयन आरती तक भक्तों का हुजूम मंदिर पहुंचता रहा. श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से लेकर पूरा चौक इलाके तक लोगों ने घंटों लाइन में लगकर बाबा के दर्शन किए. हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा श्री काशी विश्वनाथ धाम गूंज उठा.

स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ अन्य राज्य से आए श्रद्धालुओं ने भी श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. भीड़ को देखकर हर किसी को सावन के सोमवार की याद आ गई. कुछ देर के लिए तो लग रहा था कि मानो आज ही सावन का सोमवार है. बाबा का स्वर्ण शिखर भी कई वर्षों बाद साफ किया गया, जिसे हर कोई निहारता नजर आया. सुबह से लेकर देर रात तक लगभग एक लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किए.

काशी विश्वनाथ धाम
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी लगे रहे. हालांकि, छुट्टी के दिन भी शहर का हृदय स्थली कहा जाने वाला चौक काफी व्यस्त रहा. श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: युवाओं को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, सीएम योगी 25 दिसंबर को देंगे एक लाख फ्री मोबाइल और टैबलेट

दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालू कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि आज के दिन बहुत ही ज्यादा भीड़ है. श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है. प्रत्येक रविवार से भी ज्यादा भीड़ है, लेकिन अब बाबा के दर्शन करना आसान है. हम लोग प्रतिदिन दर्शन करने वाले हैं. प्रत्येक रविवार की अपेक्षा इस रविवार बहुत ज्यादा भीड़ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण कर पूरे देश को मंदिर का विस्तारीकरण समर्पित कर दिया. इसके बाद रविवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन और कॉरिडोर को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे. सुबह बाबा की मंगला आरती के साथ देर रात शयन आरती तक भक्तों का हुजूम मंदिर पहुंचता रहा. श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से लेकर पूरा चौक इलाके तक लोगों ने घंटों लाइन में लगकर बाबा के दर्शन किए. हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा श्री काशी विश्वनाथ धाम गूंज उठा.

स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ अन्य राज्य से आए श्रद्धालुओं ने भी श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. भीड़ को देखकर हर किसी को सावन के सोमवार की याद आ गई. कुछ देर के लिए तो लग रहा था कि मानो आज ही सावन का सोमवार है. बाबा का स्वर्ण शिखर भी कई वर्षों बाद साफ किया गया, जिसे हर कोई निहारता नजर आया. सुबह से लेकर देर रात तक लगभग एक लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किए.

काशी विश्वनाथ धाम
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी लगे रहे. हालांकि, छुट्टी के दिन भी शहर का हृदय स्थली कहा जाने वाला चौक काफी व्यस्त रहा. श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: युवाओं को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, सीएम योगी 25 दिसंबर को देंगे एक लाख फ्री मोबाइल और टैबलेट

दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालू कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि आज के दिन बहुत ही ज्यादा भीड़ है. श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है. प्रत्येक रविवार से भी ज्यादा भीड़ है, लेकिन अब बाबा के दर्शन करना आसान है. हम लोग प्रतिदिन दर्शन करने वाले हैं. प्रत्येक रविवार की अपेक्षा इस रविवार बहुत ज्यादा भीड़ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.