वाराणसी: भीषण गर्मी और उमस के बीच लगातार लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं. शनिवार को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन-पूजन करने आंध्र प्रदेश के एक 75 वर्षीय श्रद्धालु की मौत हो गई. मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालु की मौत मंदिर परिसर में नहीं बल्कि मंदिर परिसर के बाहर मंदिर की तरफ आने वाली गली में अचानक गिरने की वजह से हुई है. मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः वाराणसी में रोडवेज बस चालकों ने किया चक्का जाम, जमकर किया प्रदर्शन
मंदिर के स्टॉफ की माने तो उस श्रद्धालु की पहचान ए. चद्रबोस (75), पुत्र जानकी रामईया गुंटूर के रुप में हुई है. वह आंध्र प्रदेश का निवासी था. वह गेट नम्बर एक ढुंढिराज से प्रवेश कर परिसर के पश्चिमी द्वार से बाहर आया और अचेत हो गया. वहां पर मौजूद लोगों ने उसे होश में लाने के लिए पानी का छिड़काव किया. लेकिन वह होश में नहीं आया. उसके बाद उसे तत्काल विश्वनाथ मंदिर कैंपस (Vishwanath Temple Campus) से होते हुए मंदिर की एंबुलेंस (temple ambulance) में लाया गया और यहां से सीधे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंदिर प्रशासन इसे नेचुरल डेथ मान रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप