ETV Bharat / state

वाराणसी में देव दीपावली को लेकर संशय खत्म, 27 नवंबर को ही मनाया जाएगा पर्व - वाराणसी में देव दीपावली गतिरोध टूटा

वाराणसी के घाटों पर (on the ghats of Varanasi) देव दीपावली महोत्सव (Dev Diwali Festival) मनाने को लेकर संशय बना हुआ था. आखिरकार यह गतिरोध टूटा और तिथि पर सहमति बन गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 9:54 PM IST

वाराणसी: नवंबर में देव दीपावली की तारीख को लेकर संशय मंगलवार को वाराणसी प्रशासन ने खत्म कर दिया. मंडल आयुक्त के अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि 27 नवंबर को ही देव दीपावली का पर्व मनाया जाए. इसके पहले काशी विद्वत परिषद ने 26 नवंबर को देव दीपावली मनाया जाने की घोषणा की थी. लेकिन समितियों ने इसका विरोध करते हुए 27 नवंबर को ही पर्व मनाया जाने की बात कही थी. इसके बाद मंगलवार को जिला प्रशासन ने भी बैठक करके 27 नवंबर को ही पर्व मनाए जाने की घोषणा की.

वाराणसी में देव दीपावली की तैयारी
वाराणसी में देव दीपावली की तैयारी

वाराणसी के सभी घाटों पर होगा आयोजन : वाराणसी सूचना विभाग की तरफ से बताया गया है कि देव दीपावली महोत्सव के लिए प्रशासन विगत कई दिनों से सभी स्टेक होल्डर्स से बातचीत कर रहा था. इसके बाद मंगलवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में प्रशासन की गंगा महोत्सव समिति ने तय किया है कि इस वर्ष महोत्सव वाराणसी के सभी घाटों पर 27 नवंबर सोमवार को आयोजित किया जाएगा. स्टेकहोल्डर्स के साथ संपर्क कर उनका पक्ष जाना गया. इनमें देव दीपावली समितियां, होटल एसोसिएशन, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, पुलिस, पंचांग के विद्वतजन, काशी विद्वत परिषद के सदस्य आदि शामिल थे.

पूर्णिमा तिथि में होगा स्नान, सजेंगे घाट : इसके बाद यह निर्णय लिया कि सूर्योदय की पूर्णिमा तिथि में 27 नवंबर को पूर्णिमा का स्नान घाटों पर होगा. उसके बाद उस दिन शाम को प्रशासनिक और जनभागीदारी के माध्यम से देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा. इसी दिन कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती का शासकीय अवकाश भी रहेगा.

यह भी पढ़ें :वाराणसी पहुंचे थाई फिल्मों के सुपरस्टार आर्टीचार्ट, गंगा तट पर किया पितरों का पिंडदान, मां ने बाल भी मुड़वाए

यह भी पढ़ें : पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन, बोले- हिंदू राष्ट्र के लिए की प्रार्थना

वाराणसी: नवंबर में देव दीपावली की तारीख को लेकर संशय मंगलवार को वाराणसी प्रशासन ने खत्म कर दिया. मंडल आयुक्त के अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि 27 नवंबर को ही देव दीपावली का पर्व मनाया जाए. इसके पहले काशी विद्वत परिषद ने 26 नवंबर को देव दीपावली मनाया जाने की घोषणा की थी. लेकिन समितियों ने इसका विरोध करते हुए 27 नवंबर को ही पर्व मनाया जाने की बात कही थी. इसके बाद मंगलवार को जिला प्रशासन ने भी बैठक करके 27 नवंबर को ही पर्व मनाए जाने की घोषणा की.

वाराणसी में देव दीपावली की तैयारी
वाराणसी में देव दीपावली की तैयारी

वाराणसी के सभी घाटों पर होगा आयोजन : वाराणसी सूचना विभाग की तरफ से बताया गया है कि देव दीपावली महोत्सव के लिए प्रशासन विगत कई दिनों से सभी स्टेक होल्डर्स से बातचीत कर रहा था. इसके बाद मंगलवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में प्रशासन की गंगा महोत्सव समिति ने तय किया है कि इस वर्ष महोत्सव वाराणसी के सभी घाटों पर 27 नवंबर सोमवार को आयोजित किया जाएगा. स्टेकहोल्डर्स के साथ संपर्क कर उनका पक्ष जाना गया. इनमें देव दीपावली समितियां, होटल एसोसिएशन, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, पुलिस, पंचांग के विद्वतजन, काशी विद्वत परिषद के सदस्य आदि शामिल थे.

पूर्णिमा तिथि में होगा स्नान, सजेंगे घाट : इसके बाद यह निर्णय लिया कि सूर्योदय की पूर्णिमा तिथि में 27 नवंबर को पूर्णिमा का स्नान घाटों पर होगा. उसके बाद उस दिन शाम को प्रशासनिक और जनभागीदारी के माध्यम से देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा. इसी दिन कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती का शासकीय अवकाश भी रहेगा.

यह भी पढ़ें :वाराणसी पहुंचे थाई फिल्मों के सुपरस्टार आर्टीचार्ट, गंगा तट पर किया पितरों का पिंडदान, मां ने बाल भी मुड़वाए

यह भी पढ़ें : पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन, बोले- हिंदू राष्ट्र के लिए की प्रार्थना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.