वाराणसी: जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र में साल 2018 से अभी तक 37 ठिकानों से बरामद 2.65 करोड़ की अवैध शराब को कोर्ट के आदेश के बाद बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी के निर्देश पर भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी और देसी शराब की करीब 4 हजार पेटियों में भरी शराब की बोतलों को नष्ट कर गड्ढे में दबा दिया गया. नष्ट की गई शराब की कीमत करीब 2.65 करोड़ रुपये बतायी गई है.
वाराणसी पुलिस कमिश्नर एवं अपर पुलिस उपायुक्त अपराध दिनेश कुमार पुरी के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने शराब को नष्ट करने के इंतजाम किए गए थे. इसके तहत रामनगर पोखरे के पास बरामद शराब पर बुलडोजर चढ़ाकर नष्ट किया गया. कार्रवाई करने वाली टीम में एसीएम महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कोतवाली सहायक पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध दिनेश कुमार पुरी और आबकारी निरीक्षक गुलाब सिंह शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-इटावाः एसपी सिटी पर हमले के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, वायरल हुआ था वीडियो
अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर रामनगर थाना में 37 मुकदमों में जब्त 4 हजार पेटी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 2.65 करोड़ रुपये है, उसको नष्ट किया गया है. यह शराब हरियाणा सहित कई प्रदेशों में निर्मित की गई थी, जिसे रामनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ा था. अब कोर्ट के निर्देश के क्रम में ये बड़ी कार्रवाई की गई.