वाराणसी: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब हर विभाग के मंत्री अपने-अपने विभागों में पहुंचकर पदभार ग्रहण करने लगे हैं. इन सबके बीच अपने काम की शुरुआत करने से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर बड़ी बात कही. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शिवपाल जी से पहले तो मुख्यमंत्री जी से अखिलेश यादव जी मिलें.
सर्किट हाउस पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी के अंदर अब कोई अवैध कारोबार नहीं चलेगा. जिस किसी को भी गलत काम करते पाया जाएगा उसका बुरा अंजाम होगा. साथ ही बुलडोजर चलेगा. जहां कार्यवाही की जरूरत होगी, वहां कार्यवाही होगी. लेकिन अब किसी भी कीमत पर यूपी में गलत कामों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, उन्होंने पेपर लीक मामले पर कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वहीं, शिवपाल यादव के सीएम योगी से मिलने के सवाल पर गोलमटोल जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि शिवपाल जी से पहले तो अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री जी से मिलें. आगे उन्होंने कहा कि शिवपाल जी और मुख्यमंत्री जी की मुलाकात का कोई दूसरा मतलब नहीं निकालना चाहिए. मुख्यमंत्री से मिलने तो कोई भी आ सकता है. आप मीडियाकर्मी भी समय लेकर मुख्यमंत्री जी से मिल सकते हैं, लेकिन यह तो समय बताएगा कि कौन कहां आता है और जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप