वाराणसी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वारिस पठान ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है वह निंदनीय है.
राम मंदिर निर्माण कब होगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस दिन कार सेवा के लिए बुलाया जाएगा, मैं भी कार्य सेवक के रूप में जाने के लिए तैयार हूं. ट्रस्ट के गठन की पहली बैठक हो गई है. गोपाल जी महाराज उसके अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ की प्रसन्नता का सबसे अच्छा कारण वही होगा कि भगवान श्रीराम का मंदिर भव्य रूप से बनने लगे.
ये भी पढ़ें- 78 साल के बुजुर्ग ने पेश की मिसाल, इंटर की परीक्षा पास करने का लिया संकल्प
वारिस पठान के बयान को बताया निंदनीय
वाराणसी पहुंचे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने वारिस पठान के बयान को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने ओवैसी की जनसभा में पाकिस्तान के समर्थन में हुई नारेबाजी को भी गलत बताते हुए इसे देशद्रोह बताया है.
होनी चाहिए कठोर कार्रवाई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वारिस पठान देश को गृह युद्ध की आग में झोंकने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह देशद्रोही की भाषा है और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि इस प्रकार की भाषा न उत्तर प्रदेश स्वीकार कर सकता है और न ही देश की 130 करोड़ जनता स्वीकार कर सकती है.
ये भी पढ़ें- शाहीन बाग : कुछ देर के लिए खुला नोएडा-फरीदाबाद रास्ता, विरोध के बाद फिर बंद
अखिलेश पर साधा निशाना
इस दौरान डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 2022 का सपना देख रहे हैं लेकिन उनका सपना चूर-चूर हो जाएगा. वहीं सोनभद्र में स्वर्ण भंडार मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि से पहले बाबा का आशीर्वाद है. निश्चित तौर पर भारत आर्थिक दृष्टि से भी मजबूत होगा.