वाराणसी : एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के जब परिणाम आएंगे तो केवल भाजपा ही भाजपा दिखेगी. जैसे इस समय सपा, बसपा और कांग्रेस सभी विरोधी दल गायब हैं, वैसे ही जब चुनाव के परिणाम आएंगे तब भी ये गायब रहेंगे. मौर्य ने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को राजनीतिक साजिश का शिकार बताया.
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने लखनऊ को दिल्ली बनाने की बात कही है. इस बारे में पूछे जाने पर केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि राकेश टिकैत के साथ किसान नहीं हैं. किसानों का समर्थन भाजपा के साथ है और भाजपा किसानों के साथ है. किसानों के नाम पर आंदोलन की जो लोग बात कर रहे हैं वो किसानों के नाम पर नाटक कर रहे हैं. वो किसानों को धोखा दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ को भी दिल्ली बना देंगे, चारों तरफ के रास्ते होंगे सील : राकेश टिकैत
मौर्य ने ब्राह्मणों के मुद्दे पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, सबको सम्मान और सबको स्थान देने का काम करती है. जो बरसाती मेंढक की तरह टर्र-टर्र बोलने का काम करते हैं, उनको लोग अच्छी तरह से समझ चुके हैं. उनका कोई विश्वास लोगों के बीच में नहीं रहा. न तो वो ब्राह्मणों के हितैषी हैं और न ही अन्य समाज के हितैषी हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए चाहे कोई अगड़ा हो या पिछड़ा हो, सभी एकजुट हैं और एक जैसे हैं.
केशव मौर्य ने सतीश चंद मिश्रा (Satish Chandra Mishra) के गंगा सफाई के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सतीश मिश्रा यानि बीएसपी की सरकार आएगी ही नहीं. इसलिए उनको जो सफाई करनी है, अपनी पार्टी की सफाई करें. गंगाजी की सफाई के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार काम कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि बसपा, सपा और कांग्रेस तीनों दल मिल जाएं, तब पर भी इनका कोई भविष्य अभी नहीं दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीएसपी की हुंकार, 3 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान