ETV Bharat / state

Umesh Pal Murder Case मामले में बोले डिप्टी सीएम- दोषियों के खिलाफ होगी ऐसी कार्रवाई याद रखेंगी सात पुश्ते - जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन

वाराणसी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में 6 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया. साथ ही उमेश पाल हत्याकांड मामले में कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसे उनकी सात पुश्ते भी याद रखेंगी.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 4:47 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 दिन पूर्व हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में भले ही एक शूटर को मार दिया गया हो. लेकिन अभी भी इसे लेकर राजनीति गर्म है. इन सबके बीच सोमवार को वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट कहा कि प्रयागराज की घटना बहुत ही दुखद है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी कि आने वाली उनकी सात पुश्ते भी याद रखेंगी.

दरअसल, वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में 6 जन औषधि केंद्रों का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठ ने उदघाटन किया है. इसके साथ ही त्रिपनेत्र सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रयागराज की घटना पर दुख जाहिर किया. कहा कि घटना बेहद दुखद है. हमारी सरकार इस वारदात के बाद पूरी तरह से एक्शन में है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. इस मामले को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे और जल्द से जल्द इसमें शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इतना ही नहीं सजा भी ऐसी होगी, जो उनकी आने वाली सात पीढ़ियां याद रखेंगे.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि वर्तमान में वाराणसी में 6 जन औषधि केंद्रों की डिमांड थी. इसे पूरा करते हुए आज इसकी शुरुआत कर दी है. आने वाले समय में सात और औषधि केंद्रों की डिमांड पूरी की जाएगी. ताकि दवाइयों की कमियां को जल्द से जल्द दूर किया जा सके. कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है. 2017 के पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में सिर्फ लूट, खरसोद, गुंडाराज और बहू बेटियों की इज्जत खतरे में हुआ करती थी. सिर्फ उनका काम दुकान और मकानों पर कब्जा करना था. लेकिन योगी सरकार ने इन सब चीजों को बदला है. आज उत्तर प्रदेश परिधि से विकास की राह पर अग्रसर हो रहा है. तमाम प्रयासों से नए निवेश आ रहे हैं. विकास कार्यों के जरिए गांव-गांव शहर-शहर में सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने मनीष सिसोदिया पर हुई कार्रवाई पर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, जो उचित है वही हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Khelo Banaras के आयोजन को लेकर पीएम मोदी ने काशी के लाेगाें को दी बधाई, भेजा संदेश

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 दिन पूर्व हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में भले ही एक शूटर को मार दिया गया हो. लेकिन अभी भी इसे लेकर राजनीति गर्म है. इन सबके बीच सोमवार को वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट कहा कि प्रयागराज की घटना बहुत ही दुखद है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी कि आने वाली उनकी सात पुश्ते भी याद रखेंगी.

दरअसल, वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में 6 जन औषधि केंद्रों का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठ ने उदघाटन किया है. इसके साथ ही त्रिपनेत्र सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रयागराज की घटना पर दुख जाहिर किया. कहा कि घटना बेहद दुखद है. हमारी सरकार इस वारदात के बाद पूरी तरह से एक्शन में है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. इस मामले को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे और जल्द से जल्द इसमें शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इतना ही नहीं सजा भी ऐसी होगी, जो उनकी आने वाली सात पीढ़ियां याद रखेंगे.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि वर्तमान में वाराणसी में 6 जन औषधि केंद्रों की डिमांड थी. इसे पूरा करते हुए आज इसकी शुरुआत कर दी है. आने वाले समय में सात और औषधि केंद्रों की डिमांड पूरी की जाएगी. ताकि दवाइयों की कमियां को जल्द से जल्द दूर किया जा सके. कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है. 2017 के पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में सिर्फ लूट, खरसोद, गुंडाराज और बहू बेटियों की इज्जत खतरे में हुआ करती थी. सिर्फ उनका काम दुकान और मकानों पर कब्जा करना था. लेकिन योगी सरकार ने इन सब चीजों को बदला है. आज उत्तर प्रदेश परिधि से विकास की राह पर अग्रसर हो रहा है. तमाम प्रयासों से नए निवेश आ रहे हैं. विकास कार्यों के जरिए गांव-गांव शहर-शहर में सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने मनीष सिसोदिया पर हुई कार्रवाई पर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, जो उचित है वही हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Khelo Banaras के आयोजन को लेकर पीएम मोदी ने काशी के लाेगाें को दी बधाई, भेजा संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.