वाराणसी: वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को दूसरे के काम को अपना बताने की बीमारी है. इसी कड़ी में उन्होंने अमूल प्लांट को लेकर ट्वीट कर दिया और इसे भी अपना काम बता डाला.
दरअसल, वाराणसी में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमूल प्लांट को लेकर अखिलेश यादव के ट्वीट पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनको किसी भी कार्य को अपना बताने की बीमारी हो गई है. वहीं, जनविश्वास यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा पर जनता ने 2014 से जितना विश्वास जताया है. उसको लेकर जनविश्वास यात्रा निकाली जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें - आज अटल के गांव में पहुंचेंगे सीएम योगी, बटेश्वर को लगेंगे विकास के पंख
ताकि जनता के 2014 के विश्वास को 2022 के चुनाव में और भी मजबूती से व्यक्त किया जा सके. इसका विश्वास जताने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. वहीं, ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार ने भारत सरकार की एडवाइजरी के आधार पर उत्तर प्रदेश में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप