वाराणसी: जिले में विजय संकल्प किसान सेम्मेलन में पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के विवादित बयान पर कहा कि अभी मुझे जानकारी मिली है. चुनाव आयोग को अधिकार है और वह अपना अधिकार का प्रयोग कर सकती है. रोक तो मायावती पर लगनी चाहिए योगी पर नहीं क्योंकि मायावती जी ने सहारनपुर के देवबंद में अपने बयान में कहा था कि मुसलमान गठबंधन को वोट दें और उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया था.
आजम खान के दिए गए विवादित बयान पर कहा कि आजम खान को मैं इतना ही कहूंगा कि वह हनुमान जी जो मेरे भगवान हैं उन्हें अली बताने की गलती न करें. हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें नहीं तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा.
जहां तक जयाप्रदा जी के बारे में अपशब्द का प्रयोग किया गया है, मैं जरूर कहना चाहता हूं कि समाजवादी पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. मायावती महिला होकर गठबंधन में अपने भतीजे को अभी तक आजम खां के खिलाफ कार्रवाई करने को भी नहीं कह रही हैं. चुनाव आयोग से यह कहना चाहता हूं कि ऐसे व्यक्ति को जो लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है, उस पर प्रतिबंध लगना चाहिए.
-केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, यूपी