ETV Bharat / state

वाराणसी में डेंगू का कहर, सरकारी अस्पतालों में बेड फुल, दवाओं के लिए मारामारी

वाराणसी में डेंगू और वायरल फीवर के मरीजों से अस्पताल फुल हैं. जिले में डेंगू अब तक डेंगू के लगभग 100 मरीज मिल चुके हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने से प्लेटलेट्स की मांग लगभग सात गुना अधिक बढ़ गई है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 4:15 PM IST

वाराणसी : जिले में डेंगू और वायरल फीवर के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में बेड फुल हैं और दवा लेने के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं. बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल और सीएचसी- पीएचसी में भी बेड नहीं मिल रहे हैं. कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल और पंडित दीनदयाल अस्पताल में भी बेड फुल चल रहे हैं.
जिले में डेंगू अब तक डेंगू के लगभग 100 मरीज मिल चुके हैं. अस्पताल और जन औषधि केंद्रों पर दवा के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं. इसके बाद भी दवाएं नहीं मिल रही हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही प्लेटलेट्स की मांग भी तेजी से बढ़ी है.

रोजाना लगभग 45 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग : मंडलीय अस्पताल और जिला अस्पताल में हर दिन लगभग 35 यूनिट प्लेटलेट्स की खपत हो रही है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लहुराबीर के पास रोजाना लगभग 40 से 45 यूनिट की मांग आ रही है. ऐसे में एसोसिएशन पर प्लेटलेट्स देने का दबाव अधिक है. मरीजों की संख्या बढ़ने से प्लेटलेट्स की मांग लगभग सात गुना अधिक बढ़ गई है.

अस्पतालों में बेड फुल : कबीरचौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में पूरे 316 बेड फुल हो चुके हैं. वहीं पंडित दीनदयाल अस्पताल में भी सभी 250 बेड फुल हैं. इन सभी पर डेंगू और वायरल फीवर के मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही उन मरीजों को भी भर्ती किया गया है, जिनमें डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

5100 घरों में कराया गया सर्वे : जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि मंगलवार को तीन डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. ये मरीज छित्तूपुर, लंका और सारनाथ क्षेत्र के हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए 5100 घरों में सर्वे कराया गया है. इसके साथ ही 1230 घरों में एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया गया है.

वाराणसी : जिले में डेंगू और वायरल फीवर के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में बेड फुल हैं और दवा लेने के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं. बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल और सीएचसी- पीएचसी में भी बेड नहीं मिल रहे हैं. कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल और पंडित दीनदयाल अस्पताल में भी बेड फुल चल रहे हैं.
जिले में डेंगू अब तक डेंगू के लगभग 100 मरीज मिल चुके हैं. अस्पताल और जन औषधि केंद्रों पर दवा के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं. इसके बाद भी दवाएं नहीं मिल रही हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही प्लेटलेट्स की मांग भी तेजी से बढ़ी है.

रोजाना लगभग 45 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग : मंडलीय अस्पताल और जिला अस्पताल में हर दिन लगभग 35 यूनिट प्लेटलेट्स की खपत हो रही है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लहुराबीर के पास रोजाना लगभग 40 से 45 यूनिट की मांग आ रही है. ऐसे में एसोसिएशन पर प्लेटलेट्स देने का दबाव अधिक है. मरीजों की संख्या बढ़ने से प्लेटलेट्स की मांग लगभग सात गुना अधिक बढ़ गई है.

अस्पतालों में बेड फुल : कबीरचौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में पूरे 316 बेड फुल हो चुके हैं. वहीं पंडित दीनदयाल अस्पताल में भी सभी 250 बेड फुल हैं. इन सभी पर डेंगू और वायरल फीवर के मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही उन मरीजों को भी भर्ती किया गया है, जिनमें डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

5100 घरों में कराया गया सर्वे : जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि मंगलवार को तीन डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. ये मरीज छित्तूपुर, लंका और सारनाथ क्षेत्र के हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए 5100 घरों में सर्वे कराया गया है. इसके साथ ही 1230 घरों में एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया गया है.

यह भी पढ़ें - सावधान! एसिडिटी को न करें नजरअंदाज, लापरवाही दे सकती है कैंसर को न्योता

यह भी पढ़ें - बिना बेहोश किये ही कर दी ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी, जानें कैसे हुआ ये अनोखा ऑपरेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.