ETV Bharat / state

वाराणसी: रेल कर्मियों का प्रदर्शन, कहा- रात्रि ड्यूटी भत्ता न बंद करे सरकार - varanasi news in hindi

रात्रि ड्यूटी भत्ते की मांग को लेकर रेल कर्मियों ने वाराणसी जिले में प्रदर्शन किया. रेल कर्मियों ने कहा कि रेलवे बोर्ड को हर हाल में रात्रि ड्यूटी भत्ता बंद किये जाने के फैसले को वापस लेना होगा, क्योंकि या फैसला कहीं से भी कर्मचारी हित में नहीं है.

रात्रि ड्यूटी भत्ते की मांग को लेकर रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन
रात्रि ड्यूटी भत्ते की मांग को लेकर रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 5:56 PM IST

वाराणसी: जिले में रेल कर्मियों के रात्रि ड्यूटी भत्ता (NDA) को बंद किये जाने के रेलवे बोर्ड के आदेश को लेकर रेल कर्मियों में नाराजगी है. बोर्ड के फैसले के खिलाफ एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस एवं ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रेल कर्मियों ने डीआरएम ऑफिस एन.ई. रेलवे के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.

धरना प्रदर्शन में मौजूद ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिशन के एन.ई. रेलवे के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सरकार ने जो रात्रि ड्यूटी भत्ता सीलिंग का निर्णय लिया है, वह पूर्णतयः गलत है. सरकार को हर हाल में यह फैसला वापस लेना होगा. मनोज कुमार ने बताया कि सरकार ने 43,600 रुपये से ऊपर के बेसिक पे वालों की साल 2017 से रिकवरी की भी बात की है, इसे भी उन्हें वापस लेना होगा. रेलवे बोर्ड को हर हाल में यह फैसला वापस लेना होगा, क्योंकि या फैसला कहीं से भी कर्मचारी हित में नहीं है.

वहीं इस संबंध में बात करते हुए एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल मंत्री दुर्गेश पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आए दिन रेल कर्मियों की सुविधाओं और भत्तों में कटौती की जा रही है. रात्रि ड्यूटी सभी वर्गों के कर्मचारियों द्वारा बराबर की जाती है. चाहे वो किसी भी बेसिक पे का कर्मचारी हो तो फिर 43,600 रुपये के ऊपर बेसिक पे के कर्मचारियों की रात्रि ड्यूटी भत्ते में रेलवे बोर्ड द्वारा रोक क्यों और 43,600 रुपये बेसिक पे के नीचे वालों को रात्रि ड्यूटी भत्ता दिए जाने की बात है. हमारी सरकार और रेलवे बोर्ड से मांग है कि कर्मचारी हित का ध्यान रखते हुए इन दोनों ही नियमों को तत्काल रूप से वापस लिया जाए.

वाराणसी: जिले में रेल कर्मियों के रात्रि ड्यूटी भत्ता (NDA) को बंद किये जाने के रेलवे बोर्ड के आदेश को लेकर रेल कर्मियों में नाराजगी है. बोर्ड के फैसले के खिलाफ एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस एवं ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रेल कर्मियों ने डीआरएम ऑफिस एन.ई. रेलवे के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.

धरना प्रदर्शन में मौजूद ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिशन के एन.ई. रेलवे के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सरकार ने जो रात्रि ड्यूटी भत्ता सीलिंग का निर्णय लिया है, वह पूर्णतयः गलत है. सरकार को हर हाल में यह फैसला वापस लेना होगा. मनोज कुमार ने बताया कि सरकार ने 43,600 रुपये से ऊपर के बेसिक पे वालों की साल 2017 से रिकवरी की भी बात की है, इसे भी उन्हें वापस लेना होगा. रेलवे बोर्ड को हर हाल में यह फैसला वापस लेना होगा, क्योंकि या फैसला कहीं से भी कर्मचारी हित में नहीं है.

वहीं इस संबंध में बात करते हुए एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल मंत्री दुर्गेश पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आए दिन रेल कर्मियों की सुविधाओं और भत्तों में कटौती की जा रही है. रात्रि ड्यूटी सभी वर्गों के कर्मचारियों द्वारा बराबर की जाती है. चाहे वो किसी भी बेसिक पे का कर्मचारी हो तो फिर 43,600 रुपये के ऊपर बेसिक पे के कर्मचारियों की रात्रि ड्यूटी भत्ते में रेलवे बोर्ड द्वारा रोक क्यों और 43,600 रुपये बेसिक पे के नीचे वालों को रात्रि ड्यूटी भत्ता दिए जाने की बात है. हमारी सरकार और रेलवे बोर्ड से मांग है कि कर्मचारी हित का ध्यान रखते हुए इन दोनों ही नियमों को तत्काल रूप से वापस लिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.