ETV Bharat / state

कम होगी ऑक्सीजन की समस्या, दिल्ली-मुंबई से वाराणसी पहुंची ऑक्सीजन - वाराणसी को दिल्ली-मुंबई ने भेजी ऑक्सीजन

वाराणसी में लगातार ऑक्सीजन की समस्या बनी हुई थी. इसी बीच जिले में दिल्ली और मुंबई से ऑक्सीजन आई है. ऑक्सीजन आने से मरीजों को फायदा मिलेगा.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:42 PM IST

वाराणसी : कोरोना संक्रमण के बीच अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बनारस में ऑक्सीजन की भारी कमी हुई है. इसकी वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. अब प्रशासनिक स्तर से ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. इस क्रम में गुरूवार को केंद्र सरकार के प्रयासों के दृष्टिगत दिल्ली और मुंम्बई से एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की बड़ी खेप लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची है.

यह भी पढ़ें: नहीं रुक रही निजी अस्पतालों की मनमानी, 9 दिन के इलाज में थमाया 6 लाख का बिल

दो शहरों से आई मशीन

पहली खेप में 92 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली से जबकि दूसरी खेप में 183 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुंबई से फ्लाइट के जरिए एयरपोर्ट पर आए हैं. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर आकाशदीप माथुर ने बताया कि इस महामारी की जंग को जीतने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने फ्लाइट में आने वाले सभी यात्रियों से अपनी पीपीई स्लाइड को उतारते ही पीले डस्टबिन में डालने की अपील की ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बताया कि इससे पहले भी फ्लाइट के जरिए मेडिकल सेवाओं को लगातार वाराणसी एयरपोर्ट के जरिए आसपास के जिलों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में होगी मदद

वाराणसी पहुंचे इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को अलग-अलग अस्पतालों व ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी और सीएचसी पर रखा जाएगा. फिलहाल यह हाईटेक मशीनें हवा में मौजूद ऑक्सीजन के जरिए मरीज की ऑक्सीजन की कमी को पूरा करती हैं. इसकी मदद से मरीजों की जिंदगी को बचाया जा सकेगा.

वाराणसी : कोरोना संक्रमण के बीच अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बनारस में ऑक्सीजन की भारी कमी हुई है. इसकी वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. अब प्रशासनिक स्तर से ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. इस क्रम में गुरूवार को केंद्र सरकार के प्रयासों के दृष्टिगत दिल्ली और मुंम्बई से एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की बड़ी खेप लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची है.

यह भी पढ़ें: नहीं रुक रही निजी अस्पतालों की मनमानी, 9 दिन के इलाज में थमाया 6 लाख का बिल

दो शहरों से आई मशीन

पहली खेप में 92 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली से जबकि दूसरी खेप में 183 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुंबई से फ्लाइट के जरिए एयरपोर्ट पर आए हैं. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर आकाशदीप माथुर ने बताया कि इस महामारी की जंग को जीतने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने फ्लाइट में आने वाले सभी यात्रियों से अपनी पीपीई स्लाइड को उतारते ही पीले डस्टबिन में डालने की अपील की ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बताया कि इससे पहले भी फ्लाइट के जरिए मेडिकल सेवाओं को लगातार वाराणसी एयरपोर्ट के जरिए आसपास के जिलों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में होगी मदद

वाराणसी पहुंचे इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को अलग-अलग अस्पतालों व ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी और सीएचसी पर रखा जाएगा. फिलहाल यह हाईटेक मशीनें हवा में मौजूद ऑक्सीजन के जरिए मरीज की ऑक्सीजन की कमी को पूरा करती हैं. इसकी मदद से मरीजों की जिंदगी को बचाया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.