वाराणसी: बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर बिजली का बिल जमा करने की सलाह दी जाती है. साथ ही बिल जमा करने के लिए विभिन्न प्रकार की परियोजनाएं भी बनाई जा रही हैं. इसी के तहत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एक रणनीति तैयार कर रहा है. इसके तहत स्मार्ट मीटर का उपभोक्ता अगर पांच महीनों तक बिल नहीं जमा करेगा, तो उसका स्मार्ट मीटर खुद-ब-खुद प्रीपेड मीटर हो जाएगा.
स्मार्ट मीटर के इस नए फीचर की जानकारी पिछले दिनों ऊर्जा निगम के चेयरमैन ने लखनऊ में हुई एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी थी. चेयरमैन ने अफसरों से कहा था कि लखनऊ के शक्ति भवन स्थित स्मार्ट मीटर को सेंट्रल सर्वर बकाया बढ़ने पर खुद ही फैसला लेकर स्मार्ट कनेक्शन को पोस्ट से प्रीपेड में बदला देगा. उन्होंने यह भी कहा था कि इस फीचर की लॉन्चिंग इसी महीने होगी. एक बार मीटर प्रीपेड हो जाने के बाद फिर से स्मार्ट मीटर नहीं होगा. इसके लिए बाकायदा बकाएदारों की सूची तैयार की जा रही है, जल्द कार्रवाई की जाएगी.
मीटर के फीचर को बदलने की तैयारी पूरी
इस संबंध में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि बकाएदारों के लिए विभाग ने योजना बनाई है. बकाया नहीं जमा करने वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के मीटर के फीचर को बदलने की तैयारी हो चुकी है. प्रीपेड होने के बाद उपभोक्ता रिचार्ज कराएंगे फिर बिजली का उपयोग कर सकेंगे.