वाराणसी : कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक दिवसीय से दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने दीपेंद्र हुड्डा से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
कांग्रेस की मजबूती के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही हैं. निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दावा किया कि पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में चार राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें : पत्नी ने पति को तोहफा देने के लिए चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भी एक मजबूत स्थिति में रहेगी. कांग्रेस पर परिवारवाद व आतंकवाद का साथ देने के आरोप पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम केवल आरोप लगाना है. निश्चित तौर पर प्रियंका गांधी का परिवार आतंकवाद से प्रभावित रहा है क्योंकि उनके अपनों ने इस दंश को झेलते हुए अपनी जान गंवाई है.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पर एक दिन के लगे प्रतिबंध के बाबत उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपने नैतिक कर्तव्यों को भूल चुका है. यह वह वक्त है जब आयोग को अपनी साख बचानी चाहिए अन्यथा आयोग की व्यवस्था पर लोगों का भरोसा उठ जाएगा.