वाराणसी : जिले के सिगरा थाना क्षेत्र में माधोपुर स्थित प्रभु नारायण सिंह के मकान में किराए के मकान पर रह रहे युवक की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को पलंग के नीचे छिपा दिया गया. पिछले तीन दिनों से युवक की परिजनों से बात नहीं होने पर उसका भाई गुरुवार को जानकारी लेने पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच किया.
इसे भी पढ़ें- निसार अहमद हत्याकांड: 20 रुपये की सिगरेट के लिए मर्डर
एडीसीपी अनिल कुमार ने पूरे मामले में बताया की रवि मौर्या (26) नामक युवक जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के मुरारा गांव के रहने वाले हैं. सीवी मार्ट में कैशियर पद पर कार्य करते थे. पिछले 2 महीने से कांति कुंज में किराए के मकान में रहते थे. आसपास के लोगों ने दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया पूरा मामला हत्या का नजर आ रहा है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही हत्या का कारण पता लगाया जा सकेगा.