वाराणसी: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को देखते हुए, लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है. 3 मई के बाद से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. हालांकि सरकार ने तीसरे चरण में कुछ छूट भी दी है.
सरकार ने राशन, शराब व अन्य सामानों की दुकानों के साथ-साथ मोबाइल की दुकानों को भी खोलने की छूट दी है. जिससे लोगों की दिनचर्या अच्छे से चल सके और लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
जिले का मोबाइल हब कहे जाने वाला सिगरा क्षेत्र में दुकानें तो खुल गई हैं, लेकिन बहुत कम ग्राहक आ रहें हैं. वहीं दुकान संचालकों का कहना है कि मौजूदा समय में दुकान खुलने से बहुत ही कम आमदनी हो रही है. केवल वही ग्राहक आ रहे हैं, जिन्हें मोबाइल की रिपेयरिंग करानी है. मोबाइल दुकान के संचालक गोल्डी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, दुकान खोली जा रही है लेकिन आने वाले ग्राहकों की संख्या न के बराबर है.