ETV Bharat / state

33 लाख से अधिक के सोने को जींस में छुपाकर लाया था यात्री, कस्टम विभाग ने धरा - वाराणसी खबर

यूपी के वाराणसी में एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 697.100 ग्राम सोना जब्त किया है. कस्टम विभाग ने ये सोना शारजाह से एक फ्लाइट से आये यात्री से बरामद किया. सोने को पेस्ट के रूप में ढाला गया था जिसे यात्री की जींस के बेल्ट वाले हिस्से में सिल दिया गया था. यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.

33 लाख से अधिक का सोना पकड़ा.
33 लाख से अधिक का सोना पकड़ा.
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 11:06 PM IST

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम अधिकारियों ने शारजाह से लौटे यात्री के पास से 33 लाख से अधिक का सोना पकड़ा है.पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.उसे मजिट्रेट के सामने पेश करने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.

दरअसल, वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट संख्या IX 184 से शारजाह से पहुंचे यात्री को देखकर कस्टम अधिकारियों को कुछ शक हुआ. शक के आधार पर अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली. उसके सामान को भी चेक किया गया. जांच के दौरान उसके द्वारा पहनी गई जींस के बेल्ट वाले हिस्से में चमकदार पीले रंग की धातु दिखाई दी.दरअसल उसकी बेल्ट पर सोने को पेस्ट बनाकर सिला गया था. पकडे गए सोने का वजन कुल 697.100 ग्राम है, जिसकी कुल कीमत 33,94,877 रुपये है.

कस्टम विभाग ने धरा

कस्टम विभाग के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर बस्ती के मलेथुआ निवासी सूरज कुमार पटेल के रूप में हुई है. उसे हिरासत में ले लिया गया है। 4 महीने पहले ही शारजाह गया था. सूरज को पुलिस को सौंप दिया गया है. कल उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

बता दें कि इससे पूर्व 10 अप्रैल 2021 को भी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से वाराणसी आ रही फ्लाइट से तस्करी कर लाया जा रहा सोना कस्टम विभाग ने जब्त किया था. बरामद विदेशी सोना कॉफी ग्राइंडर की मोटर और एग्जास्ट फैन की मोटर में छुपाकर लाया जा रहा था. शक होने पर एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की टीम ने बक्सर बिहार के निवासी जितेंद्र पासवान को रोका और जांच के दौरान कुल 699.600 ग्राम सोना बरामद हुआ था. जिसकी कीमत 33,58,080 रुपये थी. टीम ने आरोपी जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया था.

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम अधिकारियों ने शारजाह से लौटे यात्री के पास से 33 लाख से अधिक का सोना पकड़ा है.पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.उसे मजिट्रेट के सामने पेश करने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.

दरअसल, वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट संख्या IX 184 से शारजाह से पहुंचे यात्री को देखकर कस्टम अधिकारियों को कुछ शक हुआ. शक के आधार पर अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली. उसके सामान को भी चेक किया गया. जांच के दौरान उसके द्वारा पहनी गई जींस के बेल्ट वाले हिस्से में चमकदार पीले रंग की धातु दिखाई दी.दरअसल उसकी बेल्ट पर सोने को पेस्ट बनाकर सिला गया था. पकडे गए सोने का वजन कुल 697.100 ग्राम है, जिसकी कुल कीमत 33,94,877 रुपये है.

कस्टम विभाग ने धरा

कस्टम विभाग के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर बस्ती के मलेथुआ निवासी सूरज कुमार पटेल के रूप में हुई है. उसे हिरासत में ले लिया गया है। 4 महीने पहले ही शारजाह गया था. सूरज को पुलिस को सौंप दिया गया है. कल उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

बता दें कि इससे पूर्व 10 अप्रैल 2021 को भी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से वाराणसी आ रही फ्लाइट से तस्करी कर लाया जा रहा सोना कस्टम विभाग ने जब्त किया था. बरामद विदेशी सोना कॉफी ग्राइंडर की मोटर और एग्जास्ट फैन की मोटर में छुपाकर लाया जा रहा था. शक होने पर एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की टीम ने बक्सर बिहार के निवासी जितेंद्र पासवान को रोका और जांच के दौरान कुल 699.600 ग्राम सोना बरामद हुआ था. जिसकी कीमत 33,58,080 रुपये थी. टीम ने आरोपी जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.