वाराणसी: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान देशभर से कोरोना वायरस पॉजिटिव के कई मामले सामने आ चुके हैं. वाराणसी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं छह अन्य मामले भी सामने आए हैं, जिसमें एक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुका है, जबकि पांच अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रशासन ने इन इलाकों को चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया है. वाराणसी के कमिश्नर और आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन इलाकों का जायजा लिया.
आईजी विजय सिंह मीणा ने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायत गलियों से मिल रही हैं. जनपद के लोहता, बजरडीहा, मदनपुरा और रोहनिया के गंगापुर इलाके में दो दिन कर्फ्यू लगाया गया है. इन इलाकों को पूरी तरह से सील किया गया है, जिससे कोई भी बाहर का व्यक्ति मोहल्ले में आ न सके. यहां तक कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उनके घरों तक सामानों की सप्लाई की जा रही है.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया है कि जिन इलाकों से केस सामने आए हैं, उन इलाकों में रहने वाले लोगों की लगातार थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है. किसी भी शख्स के संदिग्ध मिलने पर उसे तत्काल अस्पताल भेजकर उसकी जांच कराई जाएगी. अब तक 1,533 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई है. इस दौरान जो भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसकी अस्पताल में अच्छे से जांच चल रही है.
इसे भी पढे़ं- वाराणसी: लॉकडाउन में कैंट रेलवे स्टेशन पर फंसे 50 यात्री, रेलवे ने उठाई जिम्मेदारी