वाराणसी: काशी में कोरोना वायरस से एक की मौत और दो दिन में चार नये मामले आने के बाद जिला प्रशासन ने चार इलाकों मे कर्फ्यू लगाया है. वाराणसी के रोहनिया के गंगापुर, भेलूपुर के बजरडीहा, दशाश्वमेध के मदनपुरा और लोहता में कर्फ्यू लगाया गया है. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने की है.
बता दें कि वाराणसी में एक दिन में कोरोना के तीन मामले और दूसरे दिन एक अन्य मामले के सामने आने के साथ ही एक मौत के बाद जिला प्रशासन ने चार इलाकों में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया.