वाराणसी: काशीनगरी में मकर संक्रांति का पर्व हर वर्ष काफी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन कोरोना काल में भी बाजारों का रंग गुलजार रहा. मकर संक्रांति के समय लुभाने वाले व्यंजनों में चूड़ा, लाई, गट्टा, तिलवा बादाम की पट्टी लोगों को आकर्षित कर रही है. लोग इसका लुत्फ भी उठाते हैं. ऐसे में पतंग के साथ व्यंजनों को खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ देखने को मिली.
बाजारों की बढ़ी रौनक
महामारी के बीच खुशियों के पल बिताने के लिए लोग व्याकुल हैं. मकर संक्रांति पर्व पर लोग अपने परिवार के साथ छतों पर पतंगों का लुत्फ उठाते हैं. इसके साथ ही लजीज व्यंजन का लुत्फ भी उठाते हैं. बाजारों में खजूर की पट्टी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. साथ ही लोग चूड़ा, लाई, बादाम पट्टी, तिलवा आदि भी खरीदते दिखाई दे रहे हैं.
शॉप मालिक मुस्कान ने बताया कि उनकी दुकान करीब 50 वर्ष पुरानी है. उनकी दुकान पर खजूर की पट्टी, दाल की पट्टी, लाई का ढूंढा, नान-खटाई वगैराह की बिक्री होती है. लोग मकर संक्रांति के पर्व पर इन व्यंजनों को खरीदते हैं. मान्यता के अनुसार इन्हीं व्यंजनों को दान भी दिया जाता है.