ETV Bharat / state

लॉकडाउन: धर्म नगरी काशी में एक दिन में बिक गई चार करोड़ 73 लाख रुपए से ज्यादा की शराब - कोरोना वायरस लक्षण

यूपी के वाराणसी जिले में सोमवार को चार करोड़ 73 लाख रुपये से ज्यादा की शराब बिक गई. बता दें 88 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने शराब खरीदी है. बताया जा रहा लोग शराब खरीदने के लिए सुबह से ही लाइन में लग गए थे.

वाराणसी ताजा समाचार
धर्म नगरी में एक दिन में बिक गई चार करोड़ 73 लाख रुपए से ज्यादा की शराब
author img

By

Published : May 4, 2020, 11:21 PM IST

वाराणसी: देशभर में करीब 45 दिन के लॉकडाउन के बाद आज सोमवार को शराब की बिक्री का शुरू हुई. मानो शराब पीने वालों कि मुंह मांगी इच्छा पूरी जो हो गई. बता दें कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ऐसी शराब बिकी की आबकारी विभाग भी दंग हो गया.

बता दें कि धर्म नगरी कहे जाने वाले बनारस में शराब की धुआंधार बिक्री हुई. वहीं सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक के समय में वाराणसी में अकेले लगभग चार करोड़ 74 लाख रुपये की शराब बिक गई. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है लगभग 88 हजार शराबियों ने 1 दिन में 700 से ज्यादा लीटर शराब की खरीदारी की है.

वाराणसी ताजा समाचार
सोमवार को बिकी चार करोड़ 73 लाख रुपए से ज्यादा की शराब.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 121 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2766


सोमवार को बिकी 4 करोड़ 74 लाख रुपये की शराब
वहीं आबकारी विभाग के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो लाॉकडाउन-3 के पहले दिन शुरू हुई शराब की बिक्री की वजह से वाराणसी में 4 करोड़ 74 लाख रुपये की कुल शराब बिकी है. जिनमें विदेशी शराब की बिक्री लगभग तीन करोड़ 89 लाख रुपये, जबकि देसी शराब की बिक्री 60 लाख रुपये हुई है. साथ ही करीब 24 लाख रुपये की बियर बिकी है.

आंकड़ों में जानिए हाल

  • वाराणसी में देसी शराब की 308 दुकानें हैं, जिनमें से 304 दुकानें सोमवार को खुली
  • विदेशी शराब की 167 दुकानों में से 166 दुकानों पर सोमवार को बिक्री हुई .
  • बियर की 145 में से 144 दुकानों पर सोमवार को बिक्री हुई.
  • कुल मिलाकर वाराणसी जनपद में कुल 717 दुकानों पर देसी, विदेशी शराब के साथ बीयर भी मौजूद रही.जिनमें से 710 दुकानों पर आज बिक्री की गई.
  • देसी शराब की कुल 18,540 बोतलें, विदेशी शराब की 55,694 बोतलें, जबकि बीयर की 21,573 बोतलों की बिक्री हुई
  • रुपयों में बात की जाए तो लगभग 6 करोड़ 25 लाख 500 रुपये की देसी शराब, 3 करोड़ 89 लाख 800 रुपये कि विदेशी शराब और 2 करोड़ 33 लाख रुपये की बियर की बिक्री 1 दिन में हुई है.
  • सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वाराणसी में 4 करोड़ 73 लाख रुपए की शराब बिकी है. जिसे 88 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है.

वाराणसी: देशभर में करीब 45 दिन के लॉकडाउन के बाद आज सोमवार को शराब की बिक्री का शुरू हुई. मानो शराब पीने वालों कि मुंह मांगी इच्छा पूरी जो हो गई. बता दें कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ऐसी शराब बिकी की आबकारी विभाग भी दंग हो गया.

बता दें कि धर्म नगरी कहे जाने वाले बनारस में शराब की धुआंधार बिक्री हुई. वहीं सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक के समय में वाराणसी में अकेले लगभग चार करोड़ 74 लाख रुपये की शराब बिक गई. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है लगभग 88 हजार शराबियों ने 1 दिन में 700 से ज्यादा लीटर शराब की खरीदारी की है.

वाराणसी ताजा समाचार
सोमवार को बिकी चार करोड़ 73 लाख रुपए से ज्यादा की शराब.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 121 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2766


सोमवार को बिकी 4 करोड़ 74 लाख रुपये की शराब
वहीं आबकारी विभाग के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो लाॉकडाउन-3 के पहले दिन शुरू हुई शराब की बिक्री की वजह से वाराणसी में 4 करोड़ 74 लाख रुपये की कुल शराब बिकी है. जिनमें विदेशी शराब की बिक्री लगभग तीन करोड़ 89 लाख रुपये, जबकि देसी शराब की बिक्री 60 लाख रुपये हुई है. साथ ही करीब 24 लाख रुपये की बियर बिकी है.

आंकड़ों में जानिए हाल

  • वाराणसी में देसी शराब की 308 दुकानें हैं, जिनमें से 304 दुकानें सोमवार को खुली
  • विदेशी शराब की 167 दुकानों में से 166 दुकानों पर सोमवार को बिक्री हुई .
  • बियर की 145 में से 144 दुकानों पर सोमवार को बिक्री हुई.
  • कुल मिलाकर वाराणसी जनपद में कुल 717 दुकानों पर देसी, विदेशी शराब के साथ बीयर भी मौजूद रही.जिनमें से 710 दुकानों पर आज बिक्री की गई.
  • देसी शराब की कुल 18,540 बोतलें, विदेशी शराब की 55,694 बोतलें, जबकि बीयर की 21,573 बोतलों की बिक्री हुई
  • रुपयों में बात की जाए तो लगभग 6 करोड़ 25 लाख 500 रुपये की देसी शराब, 3 करोड़ 89 लाख 800 रुपये कि विदेशी शराब और 2 करोड़ 33 लाख रुपये की बियर की बिक्री 1 दिन में हुई है.
  • सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वाराणसी में 4 करोड़ 73 लाख रुपए की शराब बिकी है. जिसे 88 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.