वाराणसी: जिले में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दो बदमाशों ने मासूम बच्ची और मां को घर में बंधक बना लिया. चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी. घर में घुसे किडनैपर 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने मां और बच्ची को सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिया. मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी वीडीए कॉलोनी का है.
शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके के वीडीए कॉलोनी में भाई लाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. वो निर्माण विभाग में सरकारी इंजीनियर के पद पर नियुक्त हैं. घटना के बारे में बच्ची के दादा भाई लाल ने बताया कि वह अपने घर में आगे के कमरे में अपनी पोती को लेकर सो रहे थे. तभी दो बदमाश घर में चाकू लेकर घुसे और पहले पोती को उठा लिया. जिससे भाई लाला की आंख खुली को देखा कि बदमाशों ने पोती की गर्दन पर चालू लगा रखा है. जिसपर वह जोर से चिल्लाए तो बदमाश पोती को लेकर घर के अंदर घुर गए.
चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के ऊपर से परिजन नीचे आए. जब उन्होंने बच्ची की गर्दन पर चाकू देखा तो डर गए. तभी बच्ची मां उसे बचाने के लिए भागी, लेकिन दोनों बदमाशों ने उसे चाकू की नोक पर डराकर दोनों को एक कमरे में बैठा लिया. इसके बाद दोनों बदमाश बच्ची को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग करने लगे. लेकिन, कुछ देर बाद 6 लाख रुपए मांगने लगे.
इस पर बेटे ने दोनों बदमाशों को अपनी बात में उलझाया कि मेरे पिता जी पैसे की व्यवस्था कर रहे है. इस बीच भाईलाल ने थाना एसओ और एसीपी को फोन कर दिया. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. बच्ची के दादा भाई लाल ने आगे कहा कि वह एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी का बहुत शुक्रिया अदा करूंगा. उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर सुझबुझ से दोनों बदमाशों पर अटैक पर पोती और बहू को सही सलामत मुक्त करा लिया. इसी के साथ वाराणसी कमिश्ररेट पुलिस का भी दिल से धन्यवाद किया.
वहीं, इस पूरी घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि दो लड़के घर के अंदर घुसे और एक छोटी बच्ची और उसकी मां को कब्जे में ले लिया. दोनों परिजनों से 10 लाख रुपए और यहां से निकलने के एक वाहन उपलब्ध कराने की मांग करने लगे. इस सूचना पर तत्काल पुलिस सक्रिय हुई. एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी परिवार का सदस्य बनकर घर के अंदर गए. उन्होंने दोनों बदमाशों ने एक राउंड वार्ता की. लेकिन उनको बच्ची के प्रति कुछ खतरा महसूस हुआ तो वह बाहर आ गए. इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
इसके बाद एसीपी अतुल अपनी टीम के साथ एक फिर घर के अंदर गए और दोनों लड़कों से बात करते हुए दरवाजा खुलवाते हैं. मौके पर अतुल की पूरी टीम पहले से पोजिशन में थी. उन्होंने रेड करके दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और मां-बच्ची को सही सलामत घर से बाहर ले आए. दोनों बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि किडनैपर बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर बात कर रहे थे. इसीलिए काफी सोच समझकर अभियान चलाया गया. इसमें करीब 1 घंटे से ज्यादा का समय लग गया है. लेकिन, बच्ची और मां पूरी तरह सलामत हैं. दोनों बदमाशों का इतिहास खंगाला जा रहा है और आगे कार्रवाई की जाएगी.