वाराणसी: जिले में सोमवार की सुबह घात लगाए बदमाशों ने रिफाइंड ऑयल व्यापारी के ऊपर गोली चला दी. बदमाशों ने व्यापारी से 50 हजार रुपये लूट लिए. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मछोदरी इलाके का है.
- कुछ बदमाशों ने रिफाइनरी व्यापारी पर सुबह के समय गोली चला दी.
- व्यापारी रोज की भांति सुबह टहलने को निकला था.
- साथ ही किसी को देने के लिए 50 हजार रुपये भी साथ ले लिए.
- बदमाशों ने घात लगाकर रिफाइंड आयल व्यापारी से 50 हजार रुपये की लूट के साथ व्यापारी पर फायरिंग कर दी.
- व्यापारी के कंधे पर गोली लगी और व्यापारी वहीं गिर पड़ा.
- मौके पर पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: फाइनेंस मैनेजर के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
- सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों खोजबीन की जा रही है.
- पुलिस का कहना है कि जिस तरीके से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, उससे पता चल रहा है कि बदमाशों ने पहले से रेकी कर रखी थी.
- व्यापारी पर हमले की पूरी षड्यंत्र के तहत हमला किया गया है.
- व्यापारी से पैसा लेने के बाद व्यापारी को घायल भी कर बदमाश भाग निकले हैं.