ETV Bharat / state

प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर युवती के घर पहुंचा प्रेमी, पहले नाम पुकारा फिर की जान देने की कोशिश - प्रेम प्रसंग आत्महत्या

वाराणसी में प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर प्रेमी ने उसके घर के सामने आत्महत्या (Varanasi love affair suicide attempt) की कोशिश की. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.

े्
पि्ेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 11:24 AM IST

वाराणसी : चोलापुर में सोमवार की देर रात एक गांव में युवक अपनी प्रेमिका के दरवाजे पर पहुंच गया. वह प्रेमिका को आवाज लगाने लगा. इसके बाद आत्महत्या की कोशिश की. आसपास के ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने झुलसे युवक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.

थाना प्रभारी चोलापुर परमहंस गुप्ता ने बताया कि जौनपुर के पतरही चंदवक निवासी 26 वर्षीय युवक का प्रेम प्रसंग चोलापुर इलाके के एक गांव निवासी युवती से चल रहा था. युवती के परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी. फरवरी में युवती की शादी होनी है. रिश्ता तय होने की जानकारी युवक को मिली तो वह युवती पर परिजनों की ओर से तय किए रिश्ते को ठुकराने का दबाव बनाने लगा. वह चाहता था कि युवती अपने परिजनों से उसके बारे में बात करे.

युवती ने जब उसकी बात नहीं मानी तो सोमवार को युवक बाइक से युवती के गांव पहुंच गया. उसके घर के सामने उसे आवाज देकर बुलाने लगा. इसके बाद आत्महत्या की कोशिश की. लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने उसे शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय रेफर कर दिया. युवती के परिजनों ने भी किसी कार्रवाई से इंकार कर दिया. कहा कि युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया जाए. थाना प्रभारी चोलापुर परमहंस गुप्ता ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में ऑनर किलिंग: प्रेमिका से मिलने आये युवक को परिजनों ने पकड़ा, युवती के पिता ने दोनों को फावड़े से काट डाला

वाराणसी : चोलापुर में सोमवार की देर रात एक गांव में युवक अपनी प्रेमिका के दरवाजे पर पहुंच गया. वह प्रेमिका को आवाज लगाने लगा. इसके बाद आत्महत्या की कोशिश की. आसपास के ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने झुलसे युवक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.

थाना प्रभारी चोलापुर परमहंस गुप्ता ने बताया कि जौनपुर के पतरही चंदवक निवासी 26 वर्षीय युवक का प्रेम प्रसंग चोलापुर इलाके के एक गांव निवासी युवती से चल रहा था. युवती के परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी. फरवरी में युवती की शादी होनी है. रिश्ता तय होने की जानकारी युवक को मिली तो वह युवती पर परिजनों की ओर से तय किए रिश्ते को ठुकराने का दबाव बनाने लगा. वह चाहता था कि युवती अपने परिजनों से उसके बारे में बात करे.

युवती ने जब उसकी बात नहीं मानी तो सोमवार को युवक बाइक से युवती के गांव पहुंच गया. उसके घर के सामने उसे आवाज देकर बुलाने लगा. इसके बाद आत्महत्या की कोशिश की. लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने उसे शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय रेफर कर दिया. युवती के परिजनों ने भी किसी कार्रवाई से इंकार कर दिया. कहा कि युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया जाए. थाना प्रभारी चोलापुर परमहंस गुप्ता ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में ऑनर किलिंग: प्रेमिका से मिलने आये युवक को परिजनों ने पकड़ा, युवती के पिता ने दोनों को फावड़े से काट डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.