वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा इलाके में शनिवार की शाम ताजिया जुलूस में पथराव करने का मामला सामने आया है. इस पथराव में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शहर के संवेदनशील इलाके में पथराव के बाद लोग काफी पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. साथ ही सीसीटीवी की सहायत से हमलावरों की तलाश में जुटी है.
जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा इलाके में ताजिया जुलूस के दौरान शिया और सुन्नी पक्ष के बीच जमकर पथराव हुआ. यहां पथराव के बीच पुलिस के वाहनों समेत 10 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. इस पथराव में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों तरफ से घायलों के परिजन एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस इस मामले में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी की सहायता से उपद्रियों की तलाश कर रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में जैतपुरा थाने में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे. दोनों पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी लेकिन दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है जबकि एक मामला पुलिस की तरफ से दर्ज किया गया है. सीसीटीवी और वीडियो रिकॉर्डिंग में पथराव या तोड़फोड़ करने वालों की पहचान कर कार्रवाई जा रही है.
पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि ताजिये को लेकर शिया और सुन्नी पक्ष के बीच झड़प हुई थी. दोनों पक्षों को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस पथराव में घायल हुए 8 लड़कों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर स्थिती नियंत्रण में है. हालांकि मामले की संवेदनशीलता को लेकर 6 थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी और आरएएफ की तैनाती कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- रामपुर, कन्नौज और वाराणसी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फायरिंग-पथराव, कई लोग घायल
यह भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद का करीबी अधिवक्ता विजय मिश्रा लखनऊ से गिरफ्तार, जेल भेजा गया