वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल परिसर में एक नवजात बच्ची मिलने पर हड़कंप मच गया. अस्पताल परिसर की साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों ने बच्ची को देखते ही मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी. सूचना पर अस्पताल परिसर में मौजूद चिकित्सकों की टीम ने बच्ची को इलाज के लिए भर्ती करवाया. यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच पड़ताल में जुट गया है.
घटना सीसीटीवी में कैद
जानकारी के अनुसार नवजात बच्ची का जन्म 3 दिन पूर्व हुआ है. शनिवार तड़के बच्ची की मां अस्पताल परिसर के टीन शेड में कुर्सी के नीचे बच्ची को रख कर फरार हो गई. जिसके बाद शनिवार की सुबह अस्पताल परिसर की सफाई कर रही कर्मचारी शहनाज ने बच्ची को देखा और दूध पिलाने के बाद अस्पताल प्रशासन को बच्ची की जानकारी दी. हालांकि बच्चों की स्थिति थोड़ी खराब बताई जा रही है. चिकित्सकों द्वारा बच्ची का इलाज किया जा रहा है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान कर रही है.
डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने बताया
इस मामले में अस्पताल के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि, अस्पताल परिसर में बाल रोग विभाग के बाहर की कुर्सी पर एक 3 दिन की नवजात मिली है. नवजात की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि बच्ची का बाल रोग विभाग में इलाज किया जा रहा है. बच्ची को गोद लेने के लिए 5 लोग आए थे. हालांकि सभी को मना कर दिया गया है. बच्ची के स्वास्थ्य होने के बाद उसे बाल कल्याण समिति के पास पेश किया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अस्पताल की कर्मचारी शहनाज ने बताया
गौरतलब है कि, बच्ची को अस्पताल परिसर में छोड़कर जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. वहीं इस बच्ची के लिए अस्पताल की कर्मचारी शहनाज, यशोदा बनकर आगे आ गईं. उन्होंने बच्ची की देखभाल के लिए सुरक्षित अस्पताल में पहुंचा दिया. शहनाज ने बताया कि नवजात को कपड़े में लपेटकर कुर्सी पर छोड़ दिया गया था. यदि सही समय पर नहीं देखा होता तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं. जो कई बार बच्चों पर हमला भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- हमीरपुर में नवजात को झाड़ियों में फेंक गई मां
यह भी पढ़ें- कानपुर की CHC से खिलाने के बहाने नवजात बच्ची चुरा ले गई महिला, देखिए Video