वाराणसी: जिले के परेड कोठी स्थित एक होटल में सोमवार को आईटीबीपी जवान का शव में मिला है. इस घटना की जानकारी होटल कमर्चारियों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के साथ एक महिला भी थी. जिसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गाजीपुर निवासी आईटीबीपी का जवान उमेश सिंह यादव (35) मिर्जापुर की अनामिका भारद्वाज (35) के साथ रविवार को वाराणसी के परेड कोठी में छुट्टी मनाने आया था. दोनों एक होटल में रात को ठहरे थे. बताया जा रहा है कि उमेश - अनामिका में सोमवार को किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी. इसके बाद उमेश सिंह ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी उमेश से शादी हुई है. चेकिंग के दौरान महिला के बैग से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने इसको लेकर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े-कानपुर में तैनात ITBP के जवान का राजधानी में मिला शव, ये है मामला
कैन्ट परेड कोठी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश नारायण सिंह ने बताया कि रविवार को उमेश सिंह यादव और अनामिका भारद्वाज दोनों होटल के एक रूम में रुके थे. आज सुबह अनामिका भारद्वाज दौड़ते हुए आई कि उमेश सिंह यादव आत्महत्या करने जा रहे हैं. इसके बाद स्टाफ दौड़ता हुआ कमरे में गया तो उमेश यादव का शव पड़ा था. इसके बाद पुलिस को दी गई. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. यह हत्या है या आत्महत्या यह पुलिस की जांच का विषय है.
वहीं, मृतक उमेश सिंह यादव के बचपन के दोस्त सचिन प्रजापति ने बताया कि उसकी शादी पहले ही 2008 में हो चुकी है. उसका-उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. तलाक के लिए कोर्ट में मामला चल रहा है. सचिन ने कहा कि वह अनामिका को नहीं जानता, जबकि उमेश को बचपन से जानता हूं. यह महिला अपने आप को उमेश की पत्नी बता रही है, जबकि उमेश ने ऐसी कोई जानकारी हम लोगों को नहीं दी है. आज वह छुट्टी मनाने वाराणसी आया था. इसकी भी जानकारी किसी को नहीं थी. सचिन ने आरोप लगाया कि उमेश ने आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या हुई है. पुलिस को जांच कर दोषियों को सजा देनी चाहिए. रोडवेज चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-लूटपाट और महिला संग जबरदस्ती में फेल होने पर की महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार