वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय सुर्खियों में है. विश्वविद्यालय से से दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं. रविवार दोपहर में पुलिस ने जहां परिसर की छात्रा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया, वहीं रविवार देर रात आईआईटी बीएचयू के एक शोध छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना से पूरे परिसर में मातम का माहौल है.
बता दें कि मृतक छात्र की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई है. जो आईआईटी बीएचयू में मैथमेटिक्स का रिसर्च स्कॉलर है. मृतक छात्र आईआईटी के एसएन बोस छात्रावास में रहता था. रविवार देर रात उसने सुसाइड कर लिया. हालांकि, अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
पुलिस के मुताबिक, छात्र दिल्ली के सागरपुर, दुर्गा पार्क का निवासी था. उसका स्थायी पता मुजफ्फरनगर था. छात्र की मृत्यु के बाबत हॉस्टल के एक शोध छात्र ने बताया कि शाम तकरीबन 6 बजे से ही कमलेश के कमरे का गेट नहीं खुला था. कमरे में लाइट भी नहीं जल रही थी. जब 9 बजे तक यही स्थिति रही तो हॉस्टल के छात्रों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद लगभग साढ़े दस बजे पुलिस मौके पर पहुंची. कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो हैरान करने वाली तस्वीर नजर आई.
छात्र ने बताया कि दरवाजा खुलने पर जब कमरे की लाइट जलाई गई तो देखा कि कुलदीप ने आत्महत्या कर ली है. इस दौरान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही परिजनों को सूचना दे दी.
यह भी पढ़ें: पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पति ने की खुदकुशी, जानिए क्यों