वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी. हत्याकर शव को एक सर्विस लेन के नाले में डाल दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर हत्या का खुलासा किया है.
डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बताया कि 19 जून को दिलीप यादव द्वारा लंका थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें दिलीप ने बताया कि 16 जून से उसका भाई अनिल यादव घर से लापता है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. 22 जून को पुलिस ने चंदौली जनपद के अलीनगर हाइवे के किनारे एक शव बरामद किया. दिलीप ने शव को अपने भाई के रूप में पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी अनिता से पूछताछ कर हिरासत में ले लिया.
डीसीपी काशी ने बताया कि मृतक की पत्नी अनीता ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने अनीता के प्रेमी सुरेन्द्र यादव उर्फ ननकू को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सुरेंद्र भदोही जनपद का रहने वाला है. साथ ही मृतक का दूर के रिश्ते से बहनोई लगता था. सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि अनीता और उसके बीच नजदिकियां बढ़ गई थी. अनिल यादव बीच में रोड़ा बन रहा था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर योजना बनाई. दोनों ने मिलकर शराब में अनिल को नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर शव का कार से ले जाकर सर्विस लेन के नाले में डाल दिया.