ETV Bharat / state

दारोगा का फर्जी दस्तखत बनाकर फ्रीज खाता खुलवाने बैंक पहुंचे 2 सिपाही, डीसीपी ने किया निलंबित

वाराणसी में दो पुलिसकर्मियों द्वारा थानाध्यक्ष का फर्जी दस्तखत कर फ्रीज बैंक खाता खुलवाने का मामला सामने आया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी वरूणा जोन दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

थानेदार का फर्जी
थानेदार का फर्जी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 10:21 PM IST

वाराणसीः जनपद के शिवपुर थाने में तैनात 2 सिपाहियों का एक कारनामा सामने आया है. जहां सिपाहियों ने एक मुकदमे में फ्रीज बैंक अकाउंट को थानेदार की फर्जी दस्तखत के माध्यम से उसे खुलवाने बैंक पहुंचे थे. प्रबंधक ने शंका के आधार पर मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया. अब इस मामले में डीसीपी वरूणा ने जांच के बाद सोमवार को दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

जानकारी के अनुसार शिवपुर थाने में दर्ज एक मुकदमें में आरोपी के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया था. वहीं, बैंक खाते से सम्बंधित आरोपी युवक से अदालत में पेशी के दौरान शिवपुर थाने में तैनात 2 सिपाही सत्येंद्र गौड़ और दीपक कुमार ने संपर्क किया. मामले में दोनों सिपाहियों ने आरोपी के फ्रीज बैंक अकाउंट को खुलवाने की बात कही. आरोप है कि खाता खुलवाने के लिए दोनों सिपाहियों को 50 हजार रुपये का प्रलोभन दिया गया था. जहां रुपये के लालत में आकर दोनों सिपाही तैयार हो गए. थाने के दोनों सिपाहियों ने थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह का फर्जी दस्तखत बनाया. इसके बाद फर्जी दस्तखत के माध्यम से फ्रीज बैंक खाते को चालू कराने के लिए शाखा प्रबंधक को पत्र लिखा. साथ ही दोनों सिपाही संबंधित बैंक भी पहुंचकर शाखा प्रबंधक से खाता चालू करने का अनुरोध किया. इसी बीच शाखा प्रबंधक ने शिवपुर थानाध्यक्ष से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट भेज दी.

थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार को शाखा प्रबंधक द्वारा कार्रवाई की रिपोर्ट और अपनी तरफ से भी एक रिपोर्ट डीसीपी वरुणा जोन को भेजी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी वरुणा जोन ने तत्काल प्रभाव से दोनों सिपाहियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच करने का आदेश दे दिया.

वाराणसीः जनपद के शिवपुर थाने में तैनात 2 सिपाहियों का एक कारनामा सामने आया है. जहां सिपाहियों ने एक मुकदमे में फ्रीज बैंक अकाउंट को थानेदार की फर्जी दस्तखत के माध्यम से उसे खुलवाने बैंक पहुंचे थे. प्रबंधक ने शंका के आधार पर मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया. अब इस मामले में डीसीपी वरूणा ने जांच के बाद सोमवार को दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

जानकारी के अनुसार शिवपुर थाने में दर्ज एक मुकदमें में आरोपी के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया था. वहीं, बैंक खाते से सम्बंधित आरोपी युवक से अदालत में पेशी के दौरान शिवपुर थाने में तैनात 2 सिपाही सत्येंद्र गौड़ और दीपक कुमार ने संपर्क किया. मामले में दोनों सिपाहियों ने आरोपी के फ्रीज बैंक अकाउंट को खुलवाने की बात कही. आरोप है कि खाता खुलवाने के लिए दोनों सिपाहियों को 50 हजार रुपये का प्रलोभन दिया गया था. जहां रुपये के लालत में आकर दोनों सिपाही तैयार हो गए. थाने के दोनों सिपाहियों ने थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह का फर्जी दस्तखत बनाया. इसके बाद फर्जी दस्तखत के माध्यम से फ्रीज बैंक खाते को चालू कराने के लिए शाखा प्रबंधक को पत्र लिखा. साथ ही दोनों सिपाही संबंधित बैंक भी पहुंचकर शाखा प्रबंधक से खाता चालू करने का अनुरोध किया. इसी बीच शाखा प्रबंधक ने शिवपुर थानाध्यक्ष से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट भेज दी.

थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार को शाखा प्रबंधक द्वारा कार्रवाई की रिपोर्ट और अपनी तरफ से भी एक रिपोर्ट डीसीपी वरुणा जोन को भेजी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी वरुणा जोन ने तत्काल प्रभाव से दोनों सिपाहियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच करने का आदेश दे दिया.

यह भी पढे़ं- लालच में फंसा स्वर्ण कारोबारी, सोने का नकली सिक्का देकर ठगे 12 लाख रुपये, ऐसे हुआ खुलासा


यह भी पढे़ं- स्कूल से भागकर वाराणसी पहुंची 2 छात्राओं से रेप करने की कोशिश, ऑटो चालक और होटल मैनेजर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.