वाराणसी: फूलपुर क्षेत्र के ग्राम रायतारा पिण्डरा में 3 वर्षीय मासूम बालक के लापात होने की रिपोर्ट उसके दादा किशोरी लाल ने गुरुवार को थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि मासूम के चाचा ने ही संपत्ति के लालच में बच्चे को कुएं में फेंक कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मासूम के पिता की मौत लगभग 15 दिनों पहले ही हुई थी. आरोपी ने संपत्ति का बंटवारा न हो इसलिए ऐसा कदम उठाया.
फूलपुर थाना के रायता ग्राम में बुधवार रात को किशोरी लाल पोते के साथ सोए हुए थे. गुरुवार की सुबह वह जब शौच के लिए गए तो उनका तीन वर्षीय पोता कृष्ण कुमार वहां से गायब था. जिसकी काफी खोजबीन की गई. बच्चा ना मिलने पर फुलपुर थाना में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसके बाद फूलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान और अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई. इस दौरान बच्चे के चाचा बाबूलाल से भी कड़ाई के पूछताछ की गयी. इस दौरान आरोपी ने बताया कि जायजाद की लालच में उसने अपने भतीजे कृष्ण कुमार का अपहरण कर उसे कुंए में फेंक दिया. बाबूलाल की निशानदेही पर कृष्ण कुमार का शव रायतारा गांव में स्थित कुंए से निकाला गया.
इसे भी पढ़े-Hamirpur News: 4 वर्षीय बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या, नदी किनारे मिला शव
गोमती जोन के डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि 3 साल के मासूम बालक कृष्ण कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके दादा किशोरी लाल ने दर्ज करायी थी. जिसके बाद फूलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने जांच के आधार पर अभियुक्त बाबूलाल पुत्र किशोरी लाल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि संपत्ति की लालच में उसने अपने भतीजे कृष्ण कुमार को गुरुवार सोते समय भोर में उठाकर अपहरण कर ले गया. इसके बाद उसे गांव के ही कुंए में फेंक दिया और तब तक कुएं के पास खड़ा रहा, जब तक विश्वास नहीं हो गया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद वह टहलते हुए वापस घर आ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े-दूध लेने गए बच्चे का आम के बाग में मिला शव, परिजनों में कोहराम