ETV Bharat / state

Murder in Varanasi: ढाबा संचालक की गला रेत कर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

वाराणसी में एक ढाबा संचालक की हत्या कर दी गई. हत्या से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया.

ढाबा
ढाबा
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 3:36 PM IST

वाराणसी: जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक ढाबा संचालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या की जानकारी पर परिजनों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. सूचना पर एसीपी राजातालाब, एडीसीपी गोमती जोन, डीसीपी गोमती जोन के साथ मौके पर थानाध्यक्ष पहुंच गए. अधिकारयों ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ढाबा
ढाबा संचालक का शव पुलिस अधिकारियों ने कब्जे में लिया.



मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवा गांव निवासी अमित पाण्डेय का इलाहाबा-वाराणसी हाईवे पर विवान नाम का ढाबा चलाता था. हाईवे पर ढाबा होने के कारण देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. गुरुवार की देर रात ग्राहकों के जाने के बाद सभी कर्मचारी सोने चले गए. वहीं, अमित पांडेय ढाबे के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. सुबह कर्मचारियों ने कुर्सी के बगल खून से लथपथ उनका शव देखकर दंग रह गए. कर्मचारियों की चीख-पुकार सुनकर ढाबे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया था. सूचना पर थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद आवागमन चालू हुआ. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमित की गला रेतकर हत्या की गई है. इसके साथ ही ढाबे की कुर्सियां भी तोड़ी गई हैं.

ढाबा
घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को दिया आश्वन.

मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि ढाबा संचालक की गला रेतकर हत्या की गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसीपी के नेतृत्व में हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस ग्राहकों से विवाद के बाद हत्या मानकर जांच पड़ताल कर रही है. लोगों को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.



यह भी पढ़ें- Watch: आगरा के बड़े कारोबारी परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद, मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल

यह भी पढ़ें- एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, पैमाइश के लिए मांगे थे 5 हजार रुपये

वाराणसी: जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक ढाबा संचालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या की जानकारी पर परिजनों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. सूचना पर एसीपी राजातालाब, एडीसीपी गोमती जोन, डीसीपी गोमती जोन के साथ मौके पर थानाध्यक्ष पहुंच गए. अधिकारयों ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ढाबा
ढाबा संचालक का शव पुलिस अधिकारियों ने कब्जे में लिया.



मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवा गांव निवासी अमित पाण्डेय का इलाहाबा-वाराणसी हाईवे पर विवान नाम का ढाबा चलाता था. हाईवे पर ढाबा होने के कारण देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. गुरुवार की देर रात ग्राहकों के जाने के बाद सभी कर्मचारी सोने चले गए. वहीं, अमित पांडेय ढाबे के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. सुबह कर्मचारियों ने कुर्सी के बगल खून से लथपथ उनका शव देखकर दंग रह गए. कर्मचारियों की चीख-पुकार सुनकर ढाबे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया था. सूचना पर थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद आवागमन चालू हुआ. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमित की गला रेतकर हत्या की गई है. इसके साथ ही ढाबे की कुर्सियां भी तोड़ी गई हैं.

ढाबा
घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को दिया आश्वन.

मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि ढाबा संचालक की गला रेतकर हत्या की गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसीपी के नेतृत्व में हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस ग्राहकों से विवाद के बाद हत्या मानकर जांच पड़ताल कर रही है. लोगों को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.



यह भी पढ़ें- Watch: आगरा के बड़े कारोबारी परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद, मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल

यह भी पढ़ें- एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, पैमाइश के लिए मांगे थे 5 हजार रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.