वाराणसी: शनिवार को मंडुआडीह पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर लगभग ढाई करोड़ का माल जब्त किया है. यह घरेलू इस्तेमाल में होने वाले उत्पाद हैं जिन पर री-प्रिंटिंग कर और दामों को बढ़ाकर मार्केट में बेचा जाता था.
क्राइम ब्रांच की टीम ने गोदाम में मारा छापा
- जिले में उत्पादों के फर्जावाड़े की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग और क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर गोदाम और कई इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को कब्जे में लिया है.
- क्राइम ब्रांच का कहना है कि विभिन्न उत्पादों पर री-प्रिंटिंग कर उनका दाम बढ़ाकर मार्केट में बेचा जाता था.
- इससे लोगों द्वारा काफी ज्यादा मुनाफा कमाने की बात सामने आ रही है.
- वहीं खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में लगी है.
खाद विभाग से विभिन्न अधिकारियों ने गोदाम में मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं मौके से गोदाम का मालिक फरार हो गया है. जब गोदाम के मालिक के बारे में पूछा गया तो गोदाम में मौजूद लोगों का कहना था कि उन्हें देहाड़ी पर रखा गया था. हालांकि पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम गोदाम के मालिक की तलाश कर रही है.
सूचना मिलने पर हमने छापेमारी की तो ढेरों ऐसे उत्पाद सामने आए जिस पर या तो री-प्रिंटिंग कर दी गई थी या प्रिंट होना बाकी था. यह बहुत बड़ी कार्रवाई है और हमारे सारे विभाग इसमें अपनी-अपनी कार्रवाई कर रहे हैं. डीएम को भी सूचना पहुंचा दी गई है.-बी डी वर्मा, अपर नगर आयुक्त, वाराणसी