ETV Bharat / state

वाराणसी में सस्ते दामों पर उपलब्ध होगी कोविड मेडिकल किट, रेमडेसिविर की कीमत भी हुई तय - corona medical kit

जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की रोकथाम के लिए वाराणसी प्रशासन ने कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जो मरीजों को थोड़ी राहत देंगे. जिले में मेडिकल शॉप पर कोरोना किट 10 प्रतिशत सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा निजी चिकित्सालयों में रेमडेसिविर भी उपलब्ध कराई गई है और उसकी कीमत भी निर्धारित की गई है.

सस्ते दामों पर मिलेगी कोरोना किट
सस्ते दामों पर मिलेगी कोरोना किट
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:19 AM IST

वाराणसी: जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सुरक्षित रखने की कवायद जोरों पर चल रही है. इसके तहत प्रशासन ऑक्सीजन की आपूर्ति और बेड की किल्लत को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में शासन द्वारा अस्पतालों को जहां एक ओर रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए तो वहीं दूसरी ओर रिटेल मेडिकल स्टोर पर सस्ते दामों पर कोविड मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई, जिससे कि मरीज को आसानी से दवा मिल सके.

10 प्रतिशत सस्ती मिलेगी कोविड किट

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड के प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों के लिए पूरे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 60 मेडिकल शॉप पर कोविड मेडिकल किट सस्ते दाम पर उपलब्ध होगी. इस मेडिकल किट में कोरोना की रोकथाम के लिए सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध होंगी. यह दवाई अपने निर्धारित मूल्य से कम से कम 10% सस्ते मिलेंगे. एक मेडिकल किट की कीमत लगभग 450 से 500 रुपये तक होगी. भविष्य में इसे और भी सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि लगभग 60 मेडिकल शॉप की सूची जारी की गई है, जहां पर यह किट उपलब्ध होगी और आगामी दिनों में लगभग 20 और मेडिकल दुकानों की सूची जारी की जाएगी.

पढ़ें: वाराणसी को मिले 4 ऑक्सीजन टैंकर और 75 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

निजी चिकित्सालयों में 1,092 रेमडेसिविर इंजेक्शन कराया गया उपलब्ध

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा कोरोना काल में कोविड मरीजों के जीवनरक्षा लिए संजीवनी बनी रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप जारी की गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को निजी अस्पतालों को 1,092 इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं और यह उपलब्ध इंजेक्शन अस्पतालों की मांग की संख्या अनुरुप है.

899 रुपये में मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन 899 रुपये में उपलब्ध होगी. यदि कोई भी चिकित्सालय द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि मरीजों से ली जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

वाराणसी: जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सुरक्षित रखने की कवायद जोरों पर चल रही है. इसके तहत प्रशासन ऑक्सीजन की आपूर्ति और बेड की किल्लत को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में शासन द्वारा अस्पतालों को जहां एक ओर रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए तो वहीं दूसरी ओर रिटेल मेडिकल स्टोर पर सस्ते दामों पर कोविड मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई, जिससे कि मरीज को आसानी से दवा मिल सके.

10 प्रतिशत सस्ती मिलेगी कोविड किट

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड के प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों के लिए पूरे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 60 मेडिकल शॉप पर कोविड मेडिकल किट सस्ते दाम पर उपलब्ध होगी. इस मेडिकल किट में कोरोना की रोकथाम के लिए सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध होंगी. यह दवाई अपने निर्धारित मूल्य से कम से कम 10% सस्ते मिलेंगे. एक मेडिकल किट की कीमत लगभग 450 से 500 रुपये तक होगी. भविष्य में इसे और भी सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि लगभग 60 मेडिकल शॉप की सूची जारी की गई है, जहां पर यह किट उपलब्ध होगी और आगामी दिनों में लगभग 20 और मेडिकल दुकानों की सूची जारी की जाएगी.

पढ़ें: वाराणसी को मिले 4 ऑक्सीजन टैंकर और 75 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

निजी चिकित्सालयों में 1,092 रेमडेसिविर इंजेक्शन कराया गया उपलब्ध

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा कोरोना काल में कोविड मरीजों के जीवनरक्षा लिए संजीवनी बनी रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप जारी की गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को निजी अस्पतालों को 1,092 इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं और यह उपलब्ध इंजेक्शन अस्पतालों की मांग की संख्या अनुरुप है.

899 रुपये में मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन 899 रुपये में उपलब्ध होगी. यदि कोई भी चिकित्सालय द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि मरीजों से ली जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.