वाराणसी: शनिवार सुबह चौबेपुर थाना क्षेत्र के पियरी गांव के किनारे रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों और पुलिस के अनुसार दोनों शवों के देखकर मामला प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या किये जाने का मालूम पड़ रहा है. रेलवे से मेमो मिलने के बाद चौबेपुर के एसओ मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त गुरुदयाल के रूप में हुई है. वह करंडा गाजीपुर का निवासी है.
इसे भी पढ़ें:- बजट 2020: इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश
युवक के आधार कार्ड से मिली जानकारी से पुलिस युवती की पहचान करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.