ETV Bharat / state

फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, थाने में जिंदगी भर के लिए थामा एक दूजे का हाथ

वाराणसी में सोशल मीडिया फेसबुक से परिचित हुए दो अजनबी हमेशा-हमेशा शादी के बंधन में बंधकर जिंदगी भर के लिए एक दूजे के हो गए. इस अजब प्रेम की गजब कहानी की पुलिस भी साक्षी रही. पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने थाने में ही हिंदू रिति-रिवाज से सात फेरे लिए.

प्रेमी युगल ने थाने में रचाई शादी.
प्रेमी युगल ने थाने में रचाई शादी.
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 2:10 PM IST

वाराणसी: सोशल मीडिया ने दो अजनबियों को जिंदगी भर का साथी बना दिया. फेसबुक पर चैटिंग करते-करते एक लड़का और लड़की के बीच प्यार परवान चढ़ा. ये अजब प्रेम की गजब कहानी अब शादी के अंजाम तक पहुंच चुकी है. दोनों की शादी परिवार वालों की मर्जी से नहीं, बल्कि पुलिस की मौजूदगी में थाने में हुई.

शादी के लिए अड़ा रहा प्रेमी युगल
दरअसल, प्यार में पागल प्रेमी युगल अपना घर परिवार छोड़कर कहीं और बस जाना चाहते थे. वो सामाजिक बंधनों को तोड़कर तीन दिन पहले घर छोड़कर ट्रेन के जरिए किसी और शहर जाने की कोशिश में थे, लेकिन उन्हें परिजनों ने पकड़ लिया और घर ले गए. लेकिन पुनः शुक्रवार को दोनों कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में शादी रचाने के लिए पहुंच गए. हालांकि आशीर्वाद की चाहत में मंदिर से परिजनों को फोन पर सूचित कर दिया. इस पर लड़की की मां और पिता मार्कंडेय महादेव मंदिर पहुंच गए और दोनों की शादी करने का विरोध किया. इसी दौरान लड़की के मां ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रेमी जोड़ी किसी भी बात पर राजी नहीं हुआ वो दोनों शादी के लिए अड़े रहे.

इसे भी पढ़ें-अजब प्रेम की गजब कहानी: आवाज आई रॉन्ग नंबर, अब लिए सात फेरे

हिंदू रिति रिवाज से हुई शादी
चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने प्रेमी युगल की जिद पर शादी कराने पर राजी हो गए. पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने हिंदू रिति रिवाज से फेरे लेकर जीवन भर एक-दूजे का साथ निभाने का वादा कर थाना स्थित मंदिर में विवाह बंधन में बंध गए. थानाध्यक्ष ने नवदंपति को थाने से सम्मान के साथ विदा किया. हालांकि, प्रेमी युगल के अंतरजातीय शादी के फैसले से दोनों ओर के परिजन नाखुश दिखे. वहीं बेटी को विदा करते समय मां की ममता रो पड़ी.

वाराणसी: सोशल मीडिया ने दो अजनबियों को जिंदगी भर का साथी बना दिया. फेसबुक पर चैटिंग करते-करते एक लड़का और लड़की के बीच प्यार परवान चढ़ा. ये अजब प्रेम की गजब कहानी अब शादी के अंजाम तक पहुंच चुकी है. दोनों की शादी परिवार वालों की मर्जी से नहीं, बल्कि पुलिस की मौजूदगी में थाने में हुई.

शादी के लिए अड़ा रहा प्रेमी युगल
दरअसल, प्यार में पागल प्रेमी युगल अपना घर परिवार छोड़कर कहीं और बस जाना चाहते थे. वो सामाजिक बंधनों को तोड़कर तीन दिन पहले घर छोड़कर ट्रेन के जरिए किसी और शहर जाने की कोशिश में थे, लेकिन उन्हें परिजनों ने पकड़ लिया और घर ले गए. लेकिन पुनः शुक्रवार को दोनों कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में शादी रचाने के लिए पहुंच गए. हालांकि आशीर्वाद की चाहत में मंदिर से परिजनों को फोन पर सूचित कर दिया. इस पर लड़की की मां और पिता मार्कंडेय महादेव मंदिर पहुंच गए और दोनों की शादी करने का विरोध किया. इसी दौरान लड़की के मां ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रेमी जोड़ी किसी भी बात पर राजी नहीं हुआ वो दोनों शादी के लिए अड़े रहे.

इसे भी पढ़ें-अजब प्रेम की गजब कहानी: आवाज आई रॉन्ग नंबर, अब लिए सात फेरे

हिंदू रिति रिवाज से हुई शादी
चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने प्रेमी युगल की जिद पर शादी कराने पर राजी हो गए. पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने हिंदू रिति रिवाज से फेरे लेकर जीवन भर एक-दूजे का साथ निभाने का वादा कर थाना स्थित मंदिर में विवाह बंधन में बंध गए. थानाध्यक्ष ने नवदंपति को थाने से सम्मान के साथ विदा किया. हालांकि, प्रेमी युगल के अंतरजातीय शादी के फैसले से दोनों ओर के परिजन नाखुश दिखे. वहीं बेटी को विदा करते समय मां की ममता रो पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.