वाराणसी: जिले में शिक्षक स्नातक चुनाव के मतों की गिनती जारी है. एआरओ/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण की गणना में वोट गिने हुए हैं. चुनाव में कुल 22054 मत पड़े हैं.
एआरओ ने बताया कि प्रथम चरण की गणना के अनुसार प्रत्याशी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र को 5232 मत, लाल बिहारी यादव को 5853, राजेन्द्र प्रसाद सिंह को 1370, कृष्ण मोहन यादव को 1467, रमेश सिंह को 1809, चेत नारायण सिंह को 4023, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल को 783, डॉ.फरीद अंसारी को 169, रजनी द्विवेदी को 527, संजय कुमार सिंह को 100, धर्मेंद्र कुमार यादव को 191 और डॉ बृजेश कुमार भारतीय को 530 मतों सहित कुल 22054 मत पड़े. इन मतों के अनुसार 11028 का कोटा निर्धारित किया गया, इसके अलावा 1021 मत रिजेक्ट हुए.
उन्होंने बताया कि खंड स्नातक निर्वाचन के प्रथम चरण की गणना शुरू हो चुकी है. प्रथम चरण की मतगणना में लगभग 12 घंटे का समय लगने की संभावना है. अंतिम परिणाम शुक्रवार देर शाम तक आएगा.
एमएलसी चुनाव के मतों की गिनती जारी - वाराणसी में एमएलसी चुनाव
वाराणसी में एमएलसी चुनाव के मतों की गिनती जारी है. चुनाव में कुल 22054 मत पड़े हैं.
वाराणसी: जिले में शिक्षक स्नातक चुनाव के मतों की गिनती जारी है. एआरओ/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण की गणना में वोट गिने हुए हैं. चुनाव में कुल 22054 मत पड़े हैं.
एआरओ ने बताया कि प्रथम चरण की गणना के अनुसार प्रत्याशी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र को 5232 मत, लाल बिहारी यादव को 5853, राजेन्द्र प्रसाद सिंह को 1370, कृष्ण मोहन यादव को 1467, रमेश सिंह को 1809, चेत नारायण सिंह को 4023, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल को 783, डॉ.फरीद अंसारी को 169, रजनी द्विवेदी को 527, संजय कुमार सिंह को 100, धर्मेंद्र कुमार यादव को 191 और डॉ बृजेश कुमार भारतीय को 530 मतों सहित कुल 22054 मत पड़े. इन मतों के अनुसार 11028 का कोटा निर्धारित किया गया, इसके अलावा 1021 मत रिजेक्ट हुए.
उन्होंने बताया कि खंड स्नातक निर्वाचन के प्रथम चरण की गणना शुरू हो चुकी है. प्रथम चरण की मतगणना में लगभग 12 घंटे का समय लगने की संभावना है. अंतिम परिणाम शुक्रवार देर शाम तक आएगा.