वाराणसी : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित इंटीग्रेटेड एयर कार्गो टर्मिनल में सन्नाटा पसरा है. पिछले माह की तुलना में कार्गो के आयात निर्यात में इस माह में अबतक 50 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. हालात ऐसे ही रहे तो अप्रैल में कार्गो का आवागमन काफी कम हो जाएगा. कार्गो के आंकड़ों की बात करें तो जनवरी माह में वाराणसी एयरपोर्ट पर 300 टन कार्गो का आवागमन हुआ था जबकि फरवरी में 280 टन कार्गो का आवागमन हुआ. मार्च में अबतक करीब 60 से 70 टन कार्गो का ही आवागमन हो सका है.
कोरोना के चलते कई इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है, जिसका डायरेक्टली-इनडायरेक्टली प्रभाव हमारे बनारस एयरपोर्ट पर भी पड़ा है. बहुत से कार्गो हमारे पास में वाया दिल्ली और मुंबई से आते हैं, इसके कारण भी इस महीने तक का जो ट्रेंड है उसमें काफी कमी आई है.
काशीनाथ यादव, सहायक महाप्रबंधक कार्गो