वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को जिला प्रशासन ने कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं ने कहा कि जब भी उनकी जरूरत होगी वह प्रशासन के साथ कदम मिलाकर खड़े रहेंगे.
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जिस तरीके से लगातार कोरोना योद्धाओं ने इस महामारी में लोगों को सहूलियत और सहायता प्रदान की है. वह बेहद ही सराहनीय है. अधिकारियों ने बताया कि दो महीने में 15 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों और गरीबों को खाना खिलाया गया. इसमें अहम भूमिका निभाने वाले 100 से अधिक कोरोना योद्धाओं को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.