ETV Bharat / state

बाजार में आईं स्पेशल पतंगेंं, आसमान में कोरोना से लड़ेंगे वैक्सीन के पेंच - कोरोना वाली पतंग

यूपी के वराणसी जिले में इस बार बाजारों में अलग तरह की पतंगें धूम मचा रही हैं. पतंगों पर इस बार किसी राजनेता और कार्टून कैरेक्टर की जगह कोरोना और कोरोना की वैक्सीन ने ले लिया है. इन पतंगों की बाजार में मांग भी बहुत है.

आसमान में कोरोना से लड़ेंगे वैक्सीन के पेंच
आसमान में कोरोना से लड़ेंगे वैक्सीन के पेंच
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 4:25 AM IST

वाराणसी: गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का एक परंपरागत और अलग चलन है. पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी जमकर होती है और बाजार में एक से बढ़कर एक पतंग हर साल आती है. कभी कोई राजनेता तो कभी कोई कार्टून कैरेक्टर की पतंगे हर साल खूब धूम मचाती हैं, लेकिन इस बार बीते 2020 में कोविड-19 के आतंक के बाद इस साल आई वैक्सीन और कोरोना की भिड़ंत इस बार संक्रांति के मौके पर आसमान में होने जा रही है, क्योंकि बाजार में कोरोना और वैक्सीन की पतंगें मौजूद हैं.

बाजार में आईं स्पेशल पतंगे

कागज और प्लास्टिक दोनों में उपलब्ध

वाराणसी के औरंगाबाद और दाल मंडी क्षेत्र में पतंग की सबसे ज्यादा बिक्री होती हैं. इन दोनों इलाकों में पतंग बाज संक्रांति से पहले ही पहुंच कर तरह-तरह की पतंगे खरीदते हैं, लेकिन इस बार बाजार में मौजूद गो कोरोना गो और मास्क लगाए बच्चों के साथ कोरोना वायरस प्रिंट वाली पतंगें खूब पसंद आ रही हैं. प्लास्टिक और कागज दोनों मैटेरियल में यह पतंगें उपलब्ध हैं. तीन रुपये से लेकर 7 रुपये तक की रेंज की हैं. ये पतंगें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

वाराणसी न्यूज
पतंगों पर इस बार किसी राजनेता और कार्टून कैरेक्टर की जगह कोरोना और कोरोना की वैक्सीन ने ले लिया है. इन पतंगों की बाजार में मांग भी बहुत है.
हर बार से बदला मार्केट का नजारा
मकर संक्रांति के मौके पर हर साल मोदी, योगी राहुल, अखिलेश जैसे राजनेताओं की पतंगें आसमान में धूम मचाती थी. डोरेमोन, पोकीमॉन और कई फेमस गेम्स की पतंगे भी मार्केट में पिछले साल मौजूद थी, लेकिन इस बार कोविड-19 वायरस और हाल ही में लॉन्च हुई वैक्सीन की भिड़ंत आसमान में होने जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि यह पतंगें खूब डिमांड में हैं और लोग इन्हें खरीद भी रहे हैं,जिससे कि संक्रांति पर आसमान और हवा में कोविड-19 को वैक्सीन पटकनी दे और लोग 2021 में स्वस्थ और निडर होकर जिंदगी जिएं.

वाराणसी: गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का एक परंपरागत और अलग चलन है. पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी जमकर होती है और बाजार में एक से बढ़कर एक पतंग हर साल आती है. कभी कोई राजनेता तो कभी कोई कार्टून कैरेक्टर की पतंगे हर साल खूब धूम मचाती हैं, लेकिन इस बार बीते 2020 में कोविड-19 के आतंक के बाद इस साल आई वैक्सीन और कोरोना की भिड़ंत इस बार संक्रांति के मौके पर आसमान में होने जा रही है, क्योंकि बाजार में कोरोना और वैक्सीन की पतंगें मौजूद हैं.

बाजार में आईं स्पेशल पतंगे

कागज और प्लास्टिक दोनों में उपलब्ध

वाराणसी के औरंगाबाद और दाल मंडी क्षेत्र में पतंग की सबसे ज्यादा बिक्री होती हैं. इन दोनों इलाकों में पतंग बाज संक्रांति से पहले ही पहुंच कर तरह-तरह की पतंगे खरीदते हैं, लेकिन इस बार बाजार में मौजूद गो कोरोना गो और मास्क लगाए बच्चों के साथ कोरोना वायरस प्रिंट वाली पतंगें खूब पसंद आ रही हैं. प्लास्टिक और कागज दोनों मैटेरियल में यह पतंगें उपलब्ध हैं. तीन रुपये से लेकर 7 रुपये तक की रेंज की हैं. ये पतंगें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

वाराणसी न्यूज
पतंगों पर इस बार किसी राजनेता और कार्टून कैरेक्टर की जगह कोरोना और कोरोना की वैक्सीन ने ले लिया है. इन पतंगों की बाजार में मांग भी बहुत है.
हर बार से बदला मार्केट का नजारा
मकर संक्रांति के मौके पर हर साल मोदी, योगी राहुल, अखिलेश जैसे राजनेताओं की पतंगें आसमान में धूम मचाती थी. डोरेमोन, पोकीमॉन और कई फेमस गेम्स की पतंगे भी मार्केट में पिछले साल मौजूद थी, लेकिन इस बार कोविड-19 वायरस और हाल ही में लॉन्च हुई वैक्सीन की भिड़ंत आसमान में होने जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि यह पतंगें खूब डिमांड में हैं और लोग इन्हें खरीद भी रहे हैं,जिससे कि संक्रांति पर आसमान और हवा में कोविड-19 को वैक्सीन पटकनी दे और लोग 2021 में स्वस्थ और निडर होकर जिंदगी जिएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.