ETV Bharat / state

दूसरी बार भी लापरवाही, बिना मास्क के दिखे 'वैक्सीन के सिपाही' - वाराणसी कोरोना वैक्सीन खबरें

वाराणसी में सोमवार को कोरोना वैक्सीन का दूसरा और फाइनल ड्राई रन किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर तमाम सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश से ड्राई रन के दौरान लगातार लापरवाही सामने आ रही है.

बिना मॉस्क के दिखे कर्मचारी
बिना मॉस्क के दिखे कर्मचारी
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:10 PM IST

वाराणसी: कोरोना वैक्सीन को लेकर सोमवार को पूरे प्रदेश में दूसरा और फाइनल ड्राई रन किया जा रहा है. बनारस में भी अलग-अलग जगहों पर ड्राई रन जारी है. इस दौरान एक बार फिर से बनारस में बड़ी लापरवाही दिखाई दी है. पिछले ट्रायल के दौरान साइकिल पर वैक्सीन लेकर पहुंचने का मामला सामने आया था. इस बार बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में ट्रायल के दौरान बॉक्स लेकर पहुंचे कर्मचारी ने मास्क ही नहीं लगाया था.

लापरवाही हुई उजागर
कोविड-19 को लेकर तमाम नियम बनाए गए हैं. वैक्सीनेशन को लेकर भी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सोमवार को वैक्सीनेशन का फाइनल ड्राई रन शुरू हुआ तो फिर से लापरवाही देखने को मिली. बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में वैक्सीन का बॉक्स लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने न तो ग्लब्स पहन रखे थे और न ही मास्क लगाया हुआ था. इससे सिस्टम की लापरवाही फिर से उजागर हो गई है.

साइकिल से पहुंचाई गई थी वैक्सीन
इसे पहले 5 जनवरी को हुए वैक्सीन के ट्रायल में महिला जिला अस्पताल में वैक्सीन साइकिल से पहुंचाई गई थी. इसके बाद वाराणसी के जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन के लिए ले जाए जा रहे बॉक्स के खाली होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ ट्रायल के तौर पर चेक किया जा रहा था. डब्बे के अंदर कुछ था ही नहीं. इस बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिना मास्क और बिना हैंड ग्लब्स के ही वैक्सीन के बॉक्स को अस्पताल में पहुंचाया गया है.

वाराणसी: कोरोना वैक्सीन को लेकर सोमवार को पूरे प्रदेश में दूसरा और फाइनल ड्राई रन किया जा रहा है. बनारस में भी अलग-अलग जगहों पर ड्राई रन जारी है. इस दौरान एक बार फिर से बनारस में बड़ी लापरवाही दिखाई दी है. पिछले ट्रायल के दौरान साइकिल पर वैक्सीन लेकर पहुंचने का मामला सामने आया था. इस बार बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में ट्रायल के दौरान बॉक्स लेकर पहुंचे कर्मचारी ने मास्क ही नहीं लगाया था.

लापरवाही हुई उजागर
कोविड-19 को लेकर तमाम नियम बनाए गए हैं. वैक्सीनेशन को लेकर भी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सोमवार को वैक्सीनेशन का फाइनल ड्राई रन शुरू हुआ तो फिर से लापरवाही देखने को मिली. बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में वैक्सीन का बॉक्स लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने न तो ग्लब्स पहन रखे थे और न ही मास्क लगाया हुआ था. इससे सिस्टम की लापरवाही फिर से उजागर हो गई है.

साइकिल से पहुंचाई गई थी वैक्सीन
इसे पहले 5 जनवरी को हुए वैक्सीन के ट्रायल में महिला जिला अस्पताल में वैक्सीन साइकिल से पहुंचाई गई थी. इसके बाद वाराणसी के जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन के लिए ले जाए जा रहे बॉक्स के खाली होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ ट्रायल के तौर पर चेक किया जा रहा था. डब्बे के अंदर कुछ था ही नहीं. इस बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिना मास्क और बिना हैंड ग्लब्स के ही वैक्सीन के बॉक्स को अस्पताल में पहुंचाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.