ETV Bharat / state

वाराणसी: अब तक 3002 लोगों की हुई कोरोना जांच, 85 निकले पॉजिटिव

author img

By

Published : May 13, 2020, 6:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी अब तक 3002 सैंपल को कोरोना जांच के लिए भेजा जा चुका है, जिनमें से 85 सैंपल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसमें से 51 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

coronavirus.
3002 लोगों की हुई कोरोना जांच.

वाराणसी: जनपद में एक तरफ जहां कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों पर अगर गौर करें तो अब तक जिले में 85 पॉजिटिव मरीजों में से 51 इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य 24 घण्टे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मिर्जामुराद में जनपद के बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए चल रहे हेल्थ स्क्रीनिंग कार्य का निरीक्षण किया. चिकित्सीय दल थर्मल स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण 24 घंटे कर रहा है. वहीं बीएचयू लैब से प्राप्त 36 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

coronavirus.
3002 लोगों की हुई कोरोना जांच.

दवा व्यापारी के सम्पर्क में आए कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ
पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक संक्रमित के द्वितीय फॉलोअप सैम्पल का परिणाम निगेटिव आने के कारण उसे स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया. संजय नगर कॉलोनी हॉटस्पाट से सम्बन्धित यह संक्रमित दवा व्यापारी के सम्पर्क में आने के कारण कोरोना पॉजिटिव हुआ था. इस प्रकार दवा व्यापारी के सम्पर्क में आने के कारण कोरोना पॉजिटिव हुए सभी 12 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 33
पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 27 कोरोना संक्रमित भर्ती है, जबकि सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के आइसोलेसन वार्ड में छह कोरोना संक्रमित भर्ती है. जनपद में अब तक कुल 3002 सैंपल को जांच के लिए भेजा जा चुका है, जिनमें से 85 सैंपल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इन 85 कोरोना संक्रमितों में से 51 अब ठीक होकर घर जा चुके है और एक की मृत्यु हो चुकी है.

वहीं 3002 सैंपल में से 2765 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 152 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इस प्रकार वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हैं.

37,2406 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग
एलबीएस एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, मठों, आश्रमों, शहरी एवं ग्रामीण विभिन्न स्थानों तथा विदेशी यात्रियों, सहित कुल 37,2406 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है.

16 हॉटस्पॉट रेड जोन में
नए बने हॉटस्पॉट दारानगर एवं ओमकालेश्वर पठानी टोला को जोड़कर जनपद में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 29 हो गई थी. इसमें तीन हॉटस्पॉट बजरडीहा, गंगापुर, लोहता ग्रीन जोन में आ चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 26 है. इसमें नक्खीघाट, पितरकुंडा, अर्जुनपुर, मढौली, रेवड़ी तालाब, सूर्य विला, संजय नगर कॉलोनी, जेरेगुलर, सप्तसागर एवं काशीपुरा कुल 10 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में आ चुके हैं. शेष 16 हॉटस्पॉट रेड जोन में है.

वाराणसी: जनपद में एक तरफ जहां कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों पर अगर गौर करें तो अब तक जिले में 85 पॉजिटिव मरीजों में से 51 इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य 24 घण्टे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मिर्जामुराद में जनपद के बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए चल रहे हेल्थ स्क्रीनिंग कार्य का निरीक्षण किया. चिकित्सीय दल थर्मल स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण 24 घंटे कर रहा है. वहीं बीएचयू लैब से प्राप्त 36 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

coronavirus.
3002 लोगों की हुई कोरोना जांच.

दवा व्यापारी के सम्पर्क में आए कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ
पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक संक्रमित के द्वितीय फॉलोअप सैम्पल का परिणाम निगेटिव आने के कारण उसे स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया. संजय नगर कॉलोनी हॉटस्पाट से सम्बन्धित यह संक्रमित दवा व्यापारी के सम्पर्क में आने के कारण कोरोना पॉजिटिव हुआ था. इस प्रकार दवा व्यापारी के सम्पर्क में आने के कारण कोरोना पॉजिटिव हुए सभी 12 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 33
पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 27 कोरोना संक्रमित भर्ती है, जबकि सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के आइसोलेसन वार्ड में छह कोरोना संक्रमित भर्ती है. जनपद में अब तक कुल 3002 सैंपल को जांच के लिए भेजा जा चुका है, जिनमें से 85 सैंपल में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इन 85 कोरोना संक्रमितों में से 51 अब ठीक होकर घर जा चुके है और एक की मृत्यु हो चुकी है.

वहीं 3002 सैंपल में से 2765 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 152 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इस प्रकार वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हैं.

37,2406 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग
एलबीएस एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, मठों, आश्रमों, शहरी एवं ग्रामीण विभिन्न स्थानों तथा विदेशी यात्रियों, सहित कुल 37,2406 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है.

16 हॉटस्पॉट रेड जोन में
नए बने हॉटस्पॉट दारानगर एवं ओमकालेश्वर पठानी टोला को जोड़कर जनपद में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 29 हो गई थी. इसमें तीन हॉटस्पॉट बजरडीहा, गंगापुर, लोहता ग्रीन जोन में आ चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 26 है. इसमें नक्खीघाट, पितरकुंडा, अर्जुनपुर, मढौली, रेवड़ी तालाब, सूर्य विला, संजय नगर कॉलोनी, जेरेगुलर, सप्तसागर एवं काशीपुरा कुल 10 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में आ चुके हैं. शेष 16 हॉटस्पॉट रेड जोन में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.