वाराणसी: भारत में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है. इस वायरस ने अब तक तीन लोगों की जान गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. ऐसे में सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को इकट्ठा न होने का निर्देश जारी किया है. वहीं लोग खुद भी इस महामारी से बचने के लिए सावधानियां बरत रहे हैं. यही वजह है कि शिव की नगरी काशी के मंदिरों में सन्नाटा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में भक्तों की कमी देखने को मिली.
बता दें कि इसी मंदिर में मंगलवार के दिन भक्तों का हुजूम दर्शन के लिए पहुंचता था. लोगों का कहना है कि श्रद्धा हमारे दिल में है, लेकिन सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा लोगों के इकट्ठा न होने की बात कही है. सरकार का यह फैसला हमारे हित में है. मंदिर के पास फूल माला बेचने वाले शिव ने बताया कि कोरोना वायरस का खौफ इस कदर है कि मंदिर में भक्तों की संख्या घटने लगी है. इस वजह से उनका काम भी प्रभावित हो रहा है.
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना से तीसरी मौत, बढ़कर 134 हुई रोगियों की संख्या